Amazon Prime Day 2020, Flipkart Big Saving Days Sale: स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं यह बेहतरीन ऑफर्स

Flipkart Big Saving Days और Amazon Prime Day 2020 सेल में हम आपके लिए Redmi K20 Pro, Samsung Galaxy S10, Apple iPhone XR, iPhone SE (2020) जैसे स्मार्टफोन पर मिलने वाली डील्स के साथ कुछ अन्य बेस्ट ऑफर्स निकाल कर लाएं हैं, जिन्हें आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए।

Amazon Prime Day 2020, Flipkart Big Saving Days Sale: स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं यह बेहतरीन ऑफर्स

Flipkart Big Saving Days सेल 10 अगस्त तक ज़ारी रहेगी

ख़ास बातें
  • Amazon Prime Day 2020 सेल आज मध्यरात्रि तक चलेगी
  • Flipkart Big Saving Days सेल हर किसी के लिए है उपलब्ध
  • अमेज़न प्राइम डे सेल का हिस्सा केवल प्राइम सदस्य ही बन सकते हैं
विज्ञापन
COVID-19 महामारी शुरू होने के बाद Amazon और Flipkart ने अपनी पहली बड़ी सेल आयोजित की है। अमेज़न की Prime Day 2020 सेल का जहां आज आखिरी दिन है, वहीं फ्लिपकार्ट की Big Saving Days सेल 10 अगस्त तक ज़ारी रहने वाली है। हालांकि, इस सेल के कुछ बड़े ऑफर्स सेल के दूसरे ही दिन सोल्ड आउट हो चुके हैं। ऐसे में हम आपके लिए स्मार्टफोन पर चल रहे कुछ बेहतरीन ऑफर्स चुनकर यहां पेश करने जा रहे हैं, जो कि आपको दोनों ही अमेज़न व फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। फ्लिपकार्ट सेल हर किसी के लिए उपलब्ध है, लेकिन अमेज़न की प्राइम डे सेल का लाभ उठाने के लिए आपको अमेज़न प्राइम सदस्य होना जरूरी है।

Amazon और Flipkart दोनो ही वेबसाइट अधिकांश स्मार्टफोन पर बेहतरीन एक्सचेंज व पेमेंट ऑफर्स पेश कर रही हैं। यकीनन यह आपका पसंदीदा स्मार्टफोन खरीदने का इससे अच्छा मौका शायद ही आपको आगे मिले। तो चलिए नज़र डाल लेते हैं कि किन-किन स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं क्या-क्या ऑफर्स।
 

Amazon Prime Day 2020 - Best offers on mobile phones today

OnePlus 7T

वनप्लस 7टी को प्राइम डे 2020 सेल के दौरान 35,999 रुपये (एमआरपी 39,999 रुपये) की कीमत पर खरीदने का मौका है। इतना ही नहीं, अन्य कई ऑफर्स हैं, जिनके ज़रिए आप इस फोन को और कम कीमत पर खरीद सकेंगे। फोन पर एक्सचेंज ऑफर है, जो आपको अधिकतम 15,600 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दिला सकता है। अमेज़न कैशबैक के साथ चुनिंदा पेमेंट कार्ड पर बिना ब्याज़ की किश्त बनवाने का विकल्प है। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको OnePlus 7T पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त तत्काल छूट मिल रही है, जो ईएमआई लेनदेन पर भी लागू होगी। ये सब ऑफर्स आपको एक अच्छे स्मार्टफोन को बेहतरीन कीमत पर खरीदने का मौका दे रहे हैं।

जब हमने पिछले साल वनप्लस 7टी का रिव्यू किया था, तो उस वक्त हमने इसे 10 में से 9 रेटिंग दी थी। इस फोन का शानदार डिस्प्ले, बेहतर बैटरी व जबरदस्त व जबरदस्त प्रफोर्मेंस हमें काफी पसंद आई छी। हालांकि, इस फोन में एक कमी थी वाटर डस्ट रसिस्टेंस न होना।

Price: Rs. 35,999 (MRP Rs. 39,999)
 

OnePlus 7T Pro

पुराने फोन की बात करें तो वनप्लस 7टी प्रो के 8 जीबी रैम को 43,999 रुपये (एमआरपी 53,999 रुपये) में खरीदने का मौका है। इस वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। OnePlus 7T की तरह ही OnePlus 7T Pro पर भी एक्सचेंज ऑफर और अन्य छूट मिलेगी। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 16,600 रुपये तक की अधिकतम छूट और एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 1,500 रुपये) की तत्काल छूट।

जब हमने पिछले साल वनप्लस 7टी का रिव्यू किया था, तो उस वक्त हमने इसे 10 में से 9 रेटिंग दी थी। इस फोन का शानदार डिस्प्ले, बेहतर बैटरी व जबरदस्त व जबरदस्त प्रफोर्मेंस हमें काफी पसंद आई छी। हालांकि, इस फोन में एक कमी थी वाटर डस्ट रसिस्टेंस न होना।

Price: Rs. 43,999 (MRP Rs. 53,999)
 

Oppo Reno 4 Pro

ओप्पो ने हाल ही में रेनो 4 प्रो को लॉन्च किया था और अब यह अमेज़न प्राइम डे सेल का हिस्सा है। आपको इस फोन की कीमत पर किसी प्रकार की छूट नहीं मिल रही है, लेकिन ग्राहकों को Amazon Pay के जरिए भुगतान करने पर 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसका मतलब है कि आप Oppo Reno 4 Pro को 31,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं और 14,600 रुपये तक की अतिरिक्त तत्काल छूट का फायदा भी ले सकते हैं।

फिलहाल हमने ओप्पो रेनो 4 प्रो का रिव्यू नहीं किया है, हालांकि इस फोन के स्पेशिफिकेशन आदि जानने के लिए आप हमारी लॉन्च कॉपी पढ़ सकते हैं।

Price: Rs. 34,990 (MRP Rs. 37,990)
 

Redmi K20 Pro (6GB, 128GB)

Xiaomi का यह फोन इस लिस्ट का सबसे पुराना स्मार्टफोन है। Redmi K20 Pro को कंपनी ने 2019 के मध्य में लॉन्च किया था, लेकिन यह आज भी एक भरोसेमंद और वैल्यू फॉर मनी फोन कहलाने की क्षमता रखता है। Amazon Prime Day 2020 सेल के दौरान ग्राहक इसे 22,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) कीमत पर खरीद सकते हैं। यह एक्सचेंज ऑफर के साथ आता है, जो 13,600 रुपये तक की छूट का वादा करता है। रेडमी के20 प्रो 48-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 20-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 6 जीबी रैम से लैस आता है।

रेडमी के20 प्रो का रिव्यू हमने पिछले साल से पहले ही किया था, जिसे हमने 10 में से 9 रेटिंग दी थी। फोन का प्लस प्वाइंट फोन की बैटरी व प्रफोर्मेंस थी। हालांकि, हमें फोन का स्लो फ्रंट पॉप-अप कैमरा कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया था।

Price: Rs. 22,999 (MRP Rs. 28,999)
 

Samsung Galaxy S10

सैमसंग गैलेक्सी एस10 का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट प्राइम डे 2020 बिक्री के दौरान 44,999 रुपये (एमआरपी 71,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। Galaxy S10 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 10-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ आता है। फोन में Exynos 9820 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम मिलती है। यह 3,400mAh बैटरी से लैस आता है और इसमें होल-पंच डिस्प्ले है। अमेज़न फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जो कि आपको अधिकतम 13,600 रुपये की छूट दिला सकता है।

Price: Rs. 44,999 (MRP Rs. 71,000)
 

Flipkart Big Saving Days sale - Best offers on mobile phones

Apple iPhone XR

iPhone XR इस हफ्ते बिग सेविंग डेज़ सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर 44,999 रुपये (एमआरपी 52,500 रुपये) कीमत पर उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट की सेल में  एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है, जो आपको अधिकतम 13,450 रुपये की छूट दिला सकता है। आईफोन एक्सआर Apple के A12 बायोनिक चिप पर काम करता है। यह 7-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे और 12-मेगापिक्सल के बैक कैमरे के साथ आता है।

Price: Rs. 44,999 (MRP Rs. 52,500)
 

Apple iPhone SE (2020)

iPhone SE (2020) भी सेल के दौरान 36,999 रुपये (एमआरपी 42,500 रुपये) में बेचा जा रहा है। यदि आप 40,000  रुपये से कम कीमत में iOS पर स्विच करना चाहते हैं और आप पुराने iPhone डिज़ाइन को पसंद करते हैं तो आईफोन एसई (2020) एक अच्छा विकल्प है। फोन पर 13,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। फोन Apple के A13 बायोनिक चिप पर काम करने वाला आईफोन 4.7 इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले के साथ आता है।

हमने इस साल की शुरुआत में आईफोन एसई 2020 का रिव्यू किया था। इस किफायती आईफोन को हमने 10 में से 7 रेटिंग दी थी। हमें इसका पतला व हल्का होना काफी पसंद आया था, लेकिन हमें अभी भी लगता है कि यह थोड़ा महंगा है और इसकी बैटरी लाइफ भी काफी एवरेज है।

Price: Rs. 36,999 (MRP Rs. 42,500)
 

Oppo Reno 2

फ्लिपकार्ट सेल में ओप्पो रेनो 2 को कैश ऑन डिलीवरी को छोड़ किसी भी अन्य विकल्प के जरिए भुगतान करके खरीदने पर 10,000 रुपये की तत्काल छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसका मतलब है कि आप Oppo Reno 2 को 28,990 रुपये (आम तौर पर 38,990 रुपये कीमत) की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। ओप्पो रेनो 2 में स्लाइड-आउट 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 48-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर काम करता है और 8 जीबी रैम के साथ आता है।

Price: Rs. 28,990 (effective)
 

LG V30+

एलजी वी30+ की कीमत फ्लिपकार्ट सेल में 60,000 रुपये से घटाकर 19,999 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा इसमें एक्सेचंज ऑफर में आपको 13,650 रुपये तक की छूट प्राप्त होगी। वहीं, ICIC Bank क्रेडिट कार्ड और Citibank क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा।

Price: Rs. 19,999 (MRP Rs. 60,000)
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Prime Day 2020, Amazon, Big Saving Days Sale, Flipkart
हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की बढ़ी मुश्किल, चीन में iPhone की सेल्स 19 प्रतिशत घटी
  2. WhatsApp पर बिना इंटरनेट के शेयर कर सकेंगे बड़ी फाइल्स, जानें क्या है 'नियरबाय फाइल-शेयरिंग'?
  3. 323 Km की रेंज वाली नई Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  4. टेस्ला को बड़ा झटका, प्रॉफिट 50 प्रतिशत से ज्यादा घटा
  5. iQoo Z9 सीरीज 6,000mAh बैटरी, 16GB तक रैम के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. HMD ने लॉन्च किए Pulse, Pulse Pro और Pulse+, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  7. टेस्ला अगले वर्ष शुरू कर सकती है Optimus रोबोट्स की बिक्री
  8. Infinix GT 20 Pro 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, 5,000mAh बैटरी होने की संभावना
  9. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, Bitcoin और Ether में मामूली नुकसान
  10. Apple ने घटाया Vision Pro का प्रोडक्शन, डिमांड में हुई कमी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »