प्रीमियम स्मार्टफोन और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स मार्केट में तेजी बनाते हुए दिख रहे हैं।
जुलाई-सितंबर तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स 2.6 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है।
स्मार्टफोन मार्केट के लिए अच्छी खबर है। कुछ समय पहले ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट के डाउन होने की खबरें आ रही थीं। लेकिन एक बार फिर से मार्केट में बढ़ोत्तरी के संकेत मिल रहे हैं। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की रिपोर्ट में सामने आया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स 2.6 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है। यहां पर प्रीमियम स्मार्टफोन और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स मार्केट में तेजी बनाते हुए दिख रहे हैं।
इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है। बीती जुलाई-सितंबर तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 2.6 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है। रिपोर्ट (via) कहती है कि इस ग्रोथ में प्रीमियम और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का बड़ा हाथ है जिनकी वजह से मार्केट में गति बनी हुई है। यहां पर Apple और Samsung का नाम सबसे आगे है। दोनों ही कंपनियों ने इस तिमाही में अबतक की अपनी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। कहा गया है कि ग्राहकों ने बड़ी संख्या में नए स्मार्टफोन्स की ओर कदम बढ़ाया है और ऐसे डिवाइसेज से अपग्रेड किया है जिनमें आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और इम्प्रूव्ड डिजाइन दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार यह ग्रोथ ऐसे समय में आई है जब अर्थव्यवस्था में मंदी देखी जा रही है इसलिए यह ग्रोथ काफी महत्वपूर्ण कही जा रही है। एक तरफ जहां इनफ्लेशन, अप्रत्याशित टैरिफ पॉलिसी और ग्लोबल सप्लाई चेन की चुनौतियों ने कई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सेग्मेंट्स को प्रभावित किया है, ऐसे में दूसरी तरफ स्मार्टफोन मार्केट ने खुद को लचीली बनाए रखा है।
एनालिस्ट मानते हैं कि ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि स्मार्टफोन कंपनियों ने बड़े पैमाने पर ग्राहकों नए डिवाइसेज में स्विच करने के कई ऑप्शन उपलब्ध करवा दिए हैं जिनमें एक्सचेंज स्कीम, ट्रेड-इन बोनस, और आक्रामक प्रचार शामिल है। इसी के चलते अब बहुत से ग्राहकों के लिए अपग्रेड करना अब कोई बहुत मुश्किल फैसला नहीं है।
Apple के लेटेस्ट iPhone और Samsung के फोल्डेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन डिवाइसेज इस उछाल के केंद्र में उभरे हैं। सितंबर में लॉन्च हुई Apple की iPhone 17 सीरीज ने अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा प्री-ऑर्डर दर्ज किए, जो ब्रांड में ग्राहकों के मजबूत विश्वास को दर्शाता है। दूसरी ओर, Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन अपनी खास स्थिति से अब आगे बढ़ गए हैं। नए Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 कंपनी के अब तक के सबसे सफल फोल्डेबल डिवाइस बन गए हैं, जिन्होंने पुरानी जेनरेशंस को पीछे छोड़ दिया है और इस कैटिगरी को फिर से सुर्खियों में ले आए हैं।
Samsung ने इस तिमाही में 61.4 मिलियन यूनिट्स की शिपिंग की, जिससे ग्लोबल रैंकिंग में उसकी बढ़त बरकरार रही। जबकि Apple ने 58.6 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट की, जो ईयर ऑन ईयर बेसिस पर लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दिखाता है। Apple के लिए यह उसके इतिहास की सबसे अच्छी सितंबर तिमाही रही, जबकि सैमसंग ने इसी दौरान अपनी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।