जापानी कंपनी Sharp ने चीन में बुधवार को Sharp Aquos S3 Mini स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Sharp Aquos S3 Mini बजट स्मार्टफोन है, जिसमें 17:9 आस्पेक्ट रेशियो का डिस्प्ले है। साथ ही इसमें दिए गए हैं फ्रंट नॉच और पतले बेज़ल। फोन के प्री-ऑर्डर चीनी साइट जेडी.कॉम पर 1,600 चीनी युआन (तकरीबन 16,500 रुपये) में उपलब्ध हैं। इन फोन को ब्लैक रंग वेरिएंट में उपलब्ध करवाया जाएगा।
Sharp Aquos S3 Mini स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाले Sharp Aquos S3 Mini एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी प्लस टीएफटी स्क्रीन है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 17:9 है। फोन में 8 कोर वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर है, जिसमें चार कोर की सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ व बाकी चार की 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी के एलपीडीडीआर4एक्स रैम।
Sharp Aquos S3 Mini में 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। साथ में मौज़ूद है एलईडी फ्लैश और एचडीआर मोड भी। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है, जो एफ/2.0 अपर्चर व ब्यूटी मोड से लैस होकर आता है। फोन में 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर मेमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन को पावर देती है 3020 एमएएच की बैटरी।
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी-टाइप-सी, ओटीजी, जीपीएस और 4जी वीओएलटीई। सेंसर में शामिल हैं - ग्रेविटी, लाइट, प्रॉक्सिमिटी, फेस रिकग्निशन, कंपस और जायरोस्कोप। फोन में हेडफोन जैक भी है। हैंडसेट का वज़न 140 ग्राम है। बता दें कि इसी साल जनवरी में शार्प ने
शार्प एस3 से
पर्दा उठाया था। इस स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मौज़ूद था। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।