Apple ने iOS 11 के साथ फोटोज़ व वीडियोज़ के लिए अपना डिफॉल्ट कैमरा फॉर्मेट JPG से बदलकर HEIC (High-Efficiency Image Format) में कर दिया था, ताकि आईफोन में कम स्पेस इस्तेमाल हो। भले ही यह पुराना बदलाव हो, लेकिन इस बदलाव के बाद जब भी आप अपने आईफोन फोटोज़ व वीडियोज़ को अपने लैपटॉप में कॉपी करते हैं, तो वो ओपन नहीं होते... वजह होती है HEIC फॉर्मेट।
HEIC भले ही JPG की तुलना में कम स्पेस खर्च कर क्वालिटी तस्वीर प्रदान करता हो, लेकिन लैपटॉप व कम्प्यूटर में इनका ओपन न होना आपको परेशान कर सकता है। वहीं, Apple आपको कैमरा ऐप में डिफॉल्ट सेटिंग को बदलने की भी सुविधा नहीं देता है। तो ऐसे में आप सेटिंग्स में जाकर फॉर्मेट को बदल सकते हैं.. कैसे? आपके इसी सवाल का जवाब हम इसे लेख में आपको देंगे। इस लेख के जरिए हम बताएंगे कि कैसे HEIC फॉर्मेट की तस्वीरों को JPG में कन्वर्ट किया जाए। ये है तरीका
- सबले पहले अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं।
- अब Camera पर टैप करें। यहां आपको Formats, Grid, Preserve Settings और Camera Mode जैसे विकल्प दिखेंगे।
- आपको Formats पर क्लिक करना है।
-अब यहां आपको HEIC (High-Efficiency Image Format) को Most Compatible में बदलना है।
- अब आपकी फोटोज़ अपने आप HEIC की जगह JPG में सेव होंगी।
हालांकि, आपको ध्यान रखना है कि जो तस्वीरें आप खींच चुके हैं वो HEIC फोर्मेट में ही रहेंगी, केवल नई तस्वीरें ही JPG में सेव होंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।