सैमसंग नए गैलेक्सी ए सीरीज़ के नए अपग्रेडेड स्मार्टफोन ए3 (2017), गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन इन सभी स्मार्टफोन को रिलीज़ करने से पहले सैमसंग ने इन स्मार्टफोन के मुख्य फ़ीचर का खुलासा कर दिया है। सीईएस इवेंट के पास आते ही इन फोन के बारे में कंपनी ने जानकारी दी है।
सैमसंग मोबाइल मलेशिया ने ट्विटर पर एक
टीज़र तस्वीर पोस्ट की। इस ट्वीट में जानकारी दी गई कि गैलेक्सी ए 2017 हैंडसेट वाटर रेसिस्टेंस हैं। सैमसंग के मुताबिक, ''इन सबकी शुरुआत ए से होती है। अपनी सांसे थामे रखिए।''
ताजा ख़बरों के मुताबिक, गैलेक्सी ए7 (2017) डस्ट व वाटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी-68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। अब, अब सैमसंग द्वारा जारी किए गए टीज़र के बाद पता लगता है कि गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए3 में भी यह फ़ीचर दिया जा सकता है।
इसके अलावा एक
ट्विटर यूज़र ने इन ख़बरों को और मजबूत करते हुए बताया कि सैमसंग के इन कथित डिवाइस को अगले महीने सीईएस 2017 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसको जनवरी में बाजार में उपलब्ध कराया जा सकता है।
इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर
लिस्ट किया गया था। ए5 (2017) में 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 5.2 इंच टचस्क्रीन हो सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट व रियर कैमरा दिया जा सकता है। फोन में सैमसंग का एक्सीनॉस 7880 चिपसेट, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज हो सकती है। लीक के मुताबिक फोन का डाइमेंशन 145 x 71 x 7.8 मिलीमीटर होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी कनेक्टर और 3000 एमएएच की बैटरी होगी। सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) की बॉडी ग्लास की होगी और यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। चीन में इस स्मार्टफोन को 2,699 चीनी युआन (करीब 26,400 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं यूरोप में इस फोन की रिटेल कीमत 449 यूरो (करीब 32,000 रुपये) हो सकती है।