Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने Galaxy Unpacked ईवेंट में 17 जनवरी को लॉन्च कर दिया है। सीरीज को लेकर आए कई लीक्स में जैसा पता चल रहा था वैसे ही फीचर्स इसमें दिए गए हैं। स्मार्टफोन्स Galaxy AI टैग के साथ लॉन्च किए गए हैं जिनमें इनबिल्ट स्मार्ट AI फीचर्स देखने को मिलते हैं। इनमें Live Translate, Note Assist, और Circle to Search आदि कुछ फीचर्स के नाम शामिल हैं। सीरीज में एंड्रॉयड 14 आधारित One UI 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है और Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। Galaxy S24 में 8GB RAM है, जबकि टॉप वेरिएंट्स Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra में 12GB रैम दी गई है।
Galaxy S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया गया है जो सीरीज के लिए खासतौर पर ऑप्टिमाइज किए गए वर्जन के साथ आता है। इसलिए इसे "Snapdragon 8 Gen 3 SoC for Galaxy का नाम दिया गया है। फोन में कंपनी ने टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है। लेकिन इसका वनिला और प्लस मॉडल एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आता है। तीनों ही स्मार्टफोन्स में IP68 रेटिंग दी गई है।
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra price, availability
Samsung Galaxy S24 के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत बेस 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 799 डॉलर (लगभग 65,500 रुपये) से शुरू होती है। जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $859 (लगभग 71,400 रुपये) है।
Samsung Galaxy S24+ के बेस 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $999 (लगभग 81,000 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, 12GB रैम + 512GB मॉडल की कीमत $1119 (लगभग 93,000 रुपये) है। सीरीज के प्रीमियम मॉडल Samsung Galaxy S24 Ultra के बेस 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत $1299 (लगभग 98,300 रुपये) है। इसके 12GB रैम + 512GB स्टोरेज, और 12GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः $1419 (लगभग 1,18,000 रुपये) और $1659 (लगभग 1,38,000 रुपये) है।
Galaxy S24 और Galaxy S24+ को Amber Yellow, Cobalt Violet, Marble Gray, और Onyx Black शेड में लॉन्च किया गया है। Galaxy S24 Ultra अल्ट्रा को Titanium Gray, Titanium Black, Titanium Violet और Titanium Yellow कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy S24 Ultra specifications
Galaxy S4 Ultra फोन Android 14 आधारित One UI 6.1 पर रन करता है। फोन में 6.8 इंच Edge QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1Hz–120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है। फोन में 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसके डिस्प्ले में विजन बूस्टर फीचर है जो आउटडोर में फोन डिस्प्ले के इस्तेमाल को और आसान बनाता है। डिस्प्ले पर Corning Gorilla Armor प्रोटेक्शन दिया गया है। इसका फ्रेम टाइटेनियम का बना है। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 SoC का कस्टम वर्जन दिया गया है। इसे Snapdragon 8 Gen 3 Mobile Platform for Galaxy का नाम दिया गया है। जिसके साथ में 12GB RAM और 1TB तक स्टोरेज की पेअरिंग देखने को मिलती है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Camera Specifications
Galaxy S24 Ultra में क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें 200 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा f/1.8 लेंस, और 85 डिग्री फील्ड व्यू के साथ आता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट भी है। कैमरा सेटअप में दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है जिसमें f/2.2 अपर्चर है और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है। इसके बाद 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है जिसमें OIS सपोर्ट है। डिवाइस में f/3.4 अपर्चर दिया गया है, और 5X ऑप्टिकल जूम है। इसमें चौथा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है जिसमें f/2.4 अपर्चर, और 3X ऑप्टिकल जूम है। यह OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट साइड में मिलता है जिसमें f/2.2 लेंस है, और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो Galaxy S24 Ultra फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Wi-Fi Direct, Bluetooth 5.3 और USB Type-C पोर्ट मिल जाता है। कंपनी ने इसमें S Pen stylus भी दिया है। सिक्योरिटी के लिहाज से यह Samsung Knox, Knox Vault और Passkey के साथ जिससे रजिस्टर्ड वेबसाइट्स और ऐप्स को एक्सेस किया जा सकता है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। कंपनी ने फोन में 5000एमएएच बैटरी दी है जिसके साथ में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह Fast Wireless Charging 2.0 के साथ आता है जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है। कंपनी के अनुसार, फोन को 30 मिनट में 65 प्रतिशत चार्ज किया जा सकेगा। इससे अन्य डिवाइसेज को भी चार्ज किया जा सकेगा जिसके लिए इसमें वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट मिलता है। इसके डाइमेंशन 79x162.3x8.6mm और वजन 232 ग्राम है।
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ specifications
Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ में SIM और सॉफ्टवेयर स्पेसिफिकेशन Ultra मॉडल के जैसे ही हैं। Galaxy S24 में 6.2 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है जबकि Galaxy S24+ में 6.7 इंच डिस्प्ले है। दोनों में ही Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन दी है जिसमें 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट दिया गया है। इनमें विजन बूस्टर सपोर्ट भी है। दोनों फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है जो कि अल्ट्रा मॉडल जैसा ही है। भारतीय वेरिएंट में Exynos 2400 SoC आता है। रेगुलर मॉडल में 8 जीबी रैम दी गई है जबकि प्लस मॉडल में 12 जीबी रैम दी गई है।
कैमरा की बात करें तो Galaxy S24 और Galaxy S24+ में एक जैसा रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें तीन कैमरा दिए गए हैं। पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा है जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस है। इसमें 85 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है और OIS सपोर्ट है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्स का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है जिसमें f/2.2 अपर्चर लेंस है, और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है। तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसमें f/2.4 अपर्चर है। इसमें 3X ऑप्टिकल जूम दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसमें f/2.2 अपर्चर है और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है।
फोन में 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, Wi-Fi डायरेक्ट, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इन्हें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेट किया गया है। सिक्योरिटी के लिए Samsung Knox, Passkey सपोर्ट भी है।
Galaxy S24 में 4000mAh बैटरी है, जबकि Galaxy S24+ में 4900mAh बैटरी है। इनमें क्रमश: 25W और 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। दोनों मॉडल्स में अल्ट्रा मॉडल की तरह IP68 रेटिंग है। स्टैंडर्ड मॉडल के डाइमेंशन 147x70.6x7.6mm और वजन 167 ग्राम है, जबकि प्लस मॉडल के डाइमेंशन 158.5x75.9x7.7mm और वजन 196 ग्राम है।
Galaxy S24 सीरीज लॉन्च के साथ कंपनी ने स्मार्टफोन्स के अंदर AI तकनीकी में कदम बढ़ा दिया है। इन स्मार्टफोन्स में कई तरह के AI फीचर मिलते हैं। इनमें लाइव ट्रांसलेट फंक्शन है जिससे रियल टाइम में टू वे ट्रांसलेट हो सकता है। New Chat Assist की मदद से ऑनलाइन चैटबॉट सपोर्ट मिलता है जैसे ChatGPT में होता है। Android Auto टूल की मदद से मैसेज को समराइज किया जा सकेगा और साथ ही टूल ये भी बताएगा कि इस मैसेज का क्या उत्तर दिया जाना चाहिए।
Samsung के AI कीबोर्ड के बारे में दावा किया गया है कि यह रियलटाइम में 13 भाषाओं में मैसेज का ट्रांसलेट कर सकता है। इसके अलावा गैलेक्सी एस24 सीरीज में Note Assist फीचर भी है जिससे एआई समरी और टेम्पलेट क्रिएशन भी किया जा सकेगा। Transcript Assist की मदद से रिकॉर्डिंग्स को ट्रांसलेट किया जा सकेगा। इसके अलावा भी कई और एआई फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।