Samsung Galaxy M31 और Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन को नया One UI 2.1 अपडेट मिलना शुरू हो गया है, जिसमें नए कैमरा फीचर्स आदि शामिल होंगे। गैलेक्सी एम31 को एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.1 अपडेट इस महीने की शुरुआत में मिलना शुरू हुआ था, लेकिन इसमें कुछ कैमरा फीचर्स शामिल नहीं थे जैसे कि सिंगल टेक, लाइट हाइपरलैप्स और माई फिल्टर, जिसे अब गैलेक्सी एम31 के साथ-साथ गैलेक्सी एम21 के लिए पेश कर दिया गया है। वन यूआई 2.1 अपडेट को स्मार्टफोन के लिए कथित रूप से रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक,
Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन को फर्मवेयर वर्ज़न M315FXXU2ATIB प्राप्त हुआ है, जबकि
Samsung Galaxy M21 को पूरा एंड्रॉयड 10 आदारित वन यूआई 2.0 एक्सपीरियंस M215FXXU2ATI9 अपडेट के जरिए प्राप्त हुआ है। गैलेक्सी एम31 के सॉफ्टवेयर अपडेट का साइज़ 498MB है, जबकि गैलेक्सी एम21 का साइज़ 1,292MB है।
वन यूआई 2.1 अपडेट में स्मार्टफोन के लिए शामिल माई फिल्टर विकल्प में कस्टम फिल्टर्स बनाने के लिए कलर्स और स्टाइल का इस्तेमाल करने की इज़ाजत देता है, जिसका इस्तेमाल आप फ्यूचर शॉट्स के लिए कर सकते हैं। सिंगल टेक फीचर के जरिए आप शटर बटन का इस्तेमाल फोटो व वीडियो सीरीज़ क्लिक करने के लिए कर सकते हैं। अपडेट में मौजूद नाइट हाइपरलैप्स मोड आपको लो लाइट हाइपरलैप्स वीडियो शूट करने में मदद करता है।
रिपोर्ट का कहना है कि इस अपडेट को भारत और एशिया व यूरोप में रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। यदि आपको अपडेट का नोटिफिकेशन अब-तक प्राप्त नहीं हुआ है, तो आप सेटिंग्स में जाकर अपडेट की उपलब्धता जांच सकते हैं। इसके लिए आपको सॉफ्टवेयर अपडेट में डाउनलोड व इंस्टॉल पर टैप करना होगा।
वन यूआई कोर 2.1 में एंड्रॉयड 10 अपडेट के साथ-साथ म्यूज़िक शेयर और क्विक शेयर जैसे फीचर्स शामिल हैं। गैलेक्सी एम21 स्मार्टफोन को इस अपडेट में सितंबर 2020 सिक्योरिटी पैच भी प्राप्त हुआ है।