Redmi और Realme दोनों ने 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन की पुष्टि कर चुकी हैं। रेडमी और रियलमी के अलावा Samsung भी Galaxy A-सीरीज़ के अंतर्गत ऐसे ही एक स्मार्टफोन को उतार सकती है। ऐसा प्रतीत होता है कि सैमसंग का 64 मेगापिक्सल वाला कैमरा फोन जल्द लॉन्च हो सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग अपने नए 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन को सितंबर या फिर उसके अगले महीने तक लॉन्च कर सकती है।
सैमसंग के पास पहले से ही ISOCELL Bright GW1 का एक्सेस है। कंपनी के पास खुद का 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है जिसे इस साल मई में उतारा गया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सैमसंग का पहला ऐसा कौन सा फोन होगा जो इस सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
टिप्स्टर आइस यूनिवर्स का दावा है कि सैमसंग सितंबर या अक्टूबर में एक नए गैलेक्सी ए-सीरीज फोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
टिप्स्टर के ट्वीट से ऐसा प्रतीत होता है कि सैमसंग अपने 64 मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस साल मई में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि
Galaxy A70S कंपनी का पहला फोन होगा जो 64 मेगापिक्सल कैमरा से लैस हो सकता है। कंपनी का Galaxy A70 का छोटा अपग्रेड हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी ए70एस। दोनों डिवाइस के बीच अंतर केवल कैमरा हार्डवेयर हो सकता है।
रियलमी एक फ्लैगशिप कैमरा फोन पर काम कर रही है। इसमें
64 मेगापिक्सल का सेंसर होने का दावा किया गया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह भारत में 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा स्मार्टफोन टेक की झलक अगले हफ्ते देगी। इवेंट 8 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होगा। शाओमी का सब-ब्रांड रेडमी भी अपने
64 मेगापिक्सल कैमरा फोन को जल्द चीन में लॉन्च कर सकती है लेकिन फिलहाल तारीख के बारे में सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।