कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने भारत में सितंबर और अक्टूबर के दौरान लगभग 14,400 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन्स बेचे हैं। कंपनी ने मौजूदा वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में स्मार्टफोन्स की प्रीमियम कैटेगरी में लगभग 99 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। जनवरी से सितंबर के दौरान कंपनी के 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री में 178 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
सैमसंग के भारत में सीनियर डायरेक्टर और प्रोडक्ट हेड, Aditya Babbar ने बताया, "सैमसंग ने इस वर्ष फेस्टिव सीजन में रिकॉर्ड बनाया है। यह बहुत अच्छा प्रदर्शन है। हमने दो महीने में 14,400 करोड़ रुपये की बिक्री की है।" उन्होंने कहा कि यह ग्रोथ पिछले वर्ष के फेस्टिव सीजन की तुलना में डबल डिजिट में है। उन्होंने कहा कि बिक्री में बढ़ोतरी के बड़े कारणों में
कंपनी की स्कीम Samsung Finance Plus शामिल थी। बड़े शहरों के साथ ही टियर 2 और 3 शहरों में बिक्री में तेजी आई है। कंपनी ने स्मार्टफोन्स के 30,000 रुपये से अधिक प्राइस वाले वाले प्रीमियम सेगमेंट में वैल्यू के लिहाज से लगभग 99 प्रतिशत की ग्रोथ की है।
कंपनी का कहना है कि S22 और फोल्डेबल फोन्स की बदौलत देश में सैमसंग प्रीमियम सेगमेंट का सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड है। Counterpoint Research की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई-सितंबर की अवधि में सैमसंग वॉल्यूम के लिहाज से 18 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ भारत में दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी थी। हाल ही में Samsung ने ई-कॉमर्स कंपनियों Amazon और Flipkart की ऑनलाइन फेस्टिव सेल्स के पहले दिन ही 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के 12 लाख Galaxy स्मार्टफोन बेचे थे। कंपनी ने इस सेल्स के लिए Galaxy सीरीज के स्मार्टफोन के प्राइसेज में 17 से 60 प्रतिशत की कमी की थी।
Amazon और Flipkart पर शानदार ऑफर्स के कारण सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले डिवाइसेज में शामिल थे। वैल्यू के लिहाज से कंपनी ने एक दिन में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के गैलेक्सी डिवाइसेज की
बिक्री की थी। कंपनी ने सेल्स के लिए Galaxy S20 FE 5G, Galaxy S22 Ultra, Galaxy S22, Galaxy M53, Galaxy M33, M32 प्राइम एडिशन और Galaxy M13 के प्राइसेज घटाए थे। कंपनी ने Galaxy की प्रीमियम S22 सीरीज के लिए 17 से 38 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया था।