Samsung Galaxy S20 सीरीज़ से 11 फरवरी को पर्दा उठने की उम्मीद है। इस बाबत कंपनी सेन फ्रांसिसको में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने वाली है। इन फोन की बिक्री लॉन्च के जल्द ही बाद शुरू हो जाएगी। अब दक्षिण कोरियाई मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज़ के हैंडसेट के प्री-ऑर्डर बुकिंग प्राइस इंटरनेट पर लीक हुई है। Samsung इस साल सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी- Samsung Galaxy S20, Samsung Galaxy S20+ और Samsung Galaxy S20 Ultra।
दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक,
सैमसंग गैलेक्सी एस20 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी। दावा किया गया है कि सेल का आगाज़ 6 मार्च को होगा। संभवतः ग्लोबल मार्केट में सेल की तारीख यही रहेगी। दक्षिण कोरिया में तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां इस हैंडसेट का प्री-ऑर्डर 14 फरवरी से लेना शुरू करेंगी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि Samsung Galaxy S20 की कीमत 1.25 मिलियन कोरियाई वॉन (करीब 74,900 रुपये),
Samsung Galaxy S20+ का दाम 1.35 मिलियन कोरियाई वॉन (करीब 80,900 रुपये) और
Samsung Galaxy S20 Ultra की कीमत 1.6 मिलियन कोरियाई वॉन (करीब 96,100 रुपये) होगी। कोरिया की ही एक अलग रिपोर्ट में कहा गया है कि
Samsung Galaxy Z Flip का दाम 1.6 मिलियन कोरियाई वॉन (करीब 96,100 रुपये) हो सकता है।
अब तक मिली जानकारियों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस20 में तीन रियर कैमरे होंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस20+ और सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा चार रियर कैमरे के साथ आएंगे। फोन के अल्ट्रा वेरिएंट में 100X डिजिटल ज़ूम और 10x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।