Samsung ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 9 का "लिमिटेड एडिशन" अल्पाइन व्हाइट कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ Samsung Galaxy S9+ के डुअल टोन पोलारिस ब्लू फिनिश वाले वेरिएंट को भी भारत में पेश करने की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि Galaxy Note 9 और Galaxy S9+ के नए मॉडल की कीमतें मौज़ूदा मॉडल के ही बराबर होगीं।
गैलेक्सी नोट 9 का अल्पाइन व्हाइट एडिशन सिर्फ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसे 67,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9+ का पोलारिस ब्लू वेरिएंट सिर्फ 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत 64,900 रुपये होगी। इन डिवाइस की प्री-ऑर्डर बुकिंग सैमसंग ऑनलाइन शॉप से की जा सकती है। 7 दिसंबर यानी शुक्रवार से ये चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होंगे। इन्हें 10 दिसंबर से ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
याद रहे कि Samsung Galaxy Note 9 को भारतीय मार्केट में अगस्त महीने में ओसियतन ब्लू, मिडनाइट ब्लैक, मेटालिक कॉपर और लेवेंडर पर्पल रंग में
लॉन्च किया गया था। देखा जाए तो नया अल्पाइन व्हाइट कलर विकल्प बीते महीने
ताइवान में पेश किए गए स्नो व्हाइट रंग जैसा ही है।
सैमसंग गैलेक्सी ए9+ के नए पोलारिस ब्लू फिनिश वेरिएंट को सबसे पहले दक्षिण कोरियाई मार्केट में उपलब्ध कराया गया था। भारतीय मार्केट में यह इस सैमसंग स्मार्टफोन का छठा कलर वेरिएंट होगा। फोन पहले से ब्लू, ब्लैक, पर्पल, रेड और सनराइज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध है।
फिलहाल, ग्राहक चुनिंदा स्मार्टफोन के साथ 9,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 6,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अतिरिक्त ग्राहक गैलेक्सी एस9+ पोलारिस ब्लू एडिशन के साथ 3,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं।