Samsung Galaxy Z Flip Lite स्मार्टफोन को अगले साल फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ किफायती स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। जाने-माने एनालिस्ट के अनुसार, Samsung एक नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसका नाम Galaxy Z Flip Lit हो सकता है। जैसे कि मोनिकर से समझ आता है कि यह Galaxy Z Flip जैसे ही फोर्म फैक्टर के साथ आ सकता है, जिसके साथ क्लैम्शेल डिज़ाइन दिया जाएगा। फिलहा, सैमसंग ने गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप लाइट स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
एनालिस्ट Ross Young के
ट्वीट के अनुसार, Samsung Galaxy Z Flip Lite स्मार्टफोन अल्ट्रा-थीन ग्लास (UTG) के साथ आ सकता है। यह फोल्डेबल फोन
Samsung Galaxy Z Flip की तुलना में अधिक सस्ता होगा। किफायती होने के कारण यह इस महंगी फोल्डेबल टेक्नोलॉजी को मेनस्ट्रीम मार्केट में सस्ते दाम में ला सकती है।
SamMobile की
रिपोर्ट केअनुसार,
Samsung कम यूटीजी प्रोडक्शन लागत के साथ सस्ते फोल्डेबल ग्लास पर काम कर रही है। यह कथित गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप लाइट अगले साल दस्तक दे सकता है।
सैमसंग को लेकर माना जा रहा है कि वह अपने आगामी फोल्डेबल फोन के लिए UTG का ही इस्तेमाल करेगा, चाहे वह फ्लैगशिप फोन हो या फिर बजट-फ्रेंडली। सैमसंग ने
Galaxy Fold 2 और Galaxy Z Flip लॉन्च के साथ यूटीजी के साथ तरक्की की है। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 फोन 1,49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप को 84,999 रुपये में पेश किया गया था। हालांकि, अभी कथित गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप लाइट की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि यह फोन कितना सस्ता होगा।
यहां ध्यान देना जरूरी है कि सैमसंग ने फिलहाल Galaxy Z Flip Lite या Galaxy Z Fold Lite के बारे में आधिकारिक जानकारी का ऐलान नहीं किया है।