8GB रैम और 3700mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy Z Flip 4 लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy Z Flip 4 की कीमत 999 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) से शुरू होती है। फोन ब्लू, बोरा पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

8GB रैम और 3700mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy Z Flip 4 लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy Z Flip 4 की कीमत 999 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) से शुरू होती है।

ख़ास बातें
  • 999 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) से शुरू होती है Galaxy Z Flip 4 की कीमत
  • 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज से है लैस
  • FlexCam फीचर और वाटर-रेसिस्टेंट IPX8 बिल्ड के साथ आता है फ्लिप फोन
विज्ञापन
Samsung Galaxy Z Flip 4 को बुधवार को Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च किया गया। नया क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम करता है। इसमें सैमसंग के आर्मर एल्युमिनियम फ्रेम के साथ वाटर-रेसिस्टेंट IPX8 बिल्ड मिलता है। गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 में डिस्प्ले और रियर ग्लास पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन है। फ्लेक्स मोड के अलावा, जहां ऐप्स फोल्डेड स्क्रीन में फिट होने के लिए अपने आप एडजस्ट करते हैं, सैमसंग ने Galaxy Z Flip 4 पर फोटो और वीडियो हैंड्सफ्री लेने के लिए FlexCam फीचर को भी जोड़ा है। फोन 3,700mAh की बैटरी से लैस है।
 

Samsung Galaxy Z Flip 4 price, availability

Samsung Galaxy Z Flip 4 की कीमत 999 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) से शुरू होती है। फोन ब्लू, बोरा पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और इसमें तीन रैम + स्टोरेज कॉन्फिगरेशन होंगे - 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 8GB + 512GB वेरिएंट।

सैमसंग का लेटेस्ट फ्लिप फोन दुनिया भर के चुनिंदा बाजारों में 26 अगस्त से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Galaxy Z Flip 4 की भारत कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है।
 

Samsung Galaxy Z Flip 4 specifications

डुअल-सिम (नैनो + eSIM) सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 Android 12 पर बेस्ड OneUI 4.1.1 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का प्राइमरी फुल-एचडी+ (1,080x2,640 पिक्सल) डायनेमिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलता है, जो 22:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। प्राइमरी डिस्प्ले का साइज काफी हद तक पिछले साल के मॉडल जैसा ही है। इसमें बाहर की ओर 260 x 512 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 1.9 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

Galaxy Z Flip 4 पर फ्लेक्स मोड यूजर्स को दो ऐप को स्प्लिट स्क्रीन मोड में एक्सेस करने का मौका देता है, जब फोन आंशिक रूप से मुड़ा हुआ हो। सैमसंग का दावा है कि यूजर्स बाहरी डिस्प्ले से कॉल कर सकते हैं, टेक्स्ट का जवाब दे सकते हैं, कार को अनलॉक करने के साथ-साथ और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

नया क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर 4nm Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम करता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है, जिसमें f/2.2 लेंस और 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा, सेटअप में f/1.8 लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और 83-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस एक 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। Galaxy Z Flip 4 में फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसमें f/2.4 लेंस और 80-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू शामिल है।

Samsung ने Galaxy Z Flip 4 पर एक नया FlexCam फीचर पैक किया है जो यूजर्स को फोन को सतह पर खड़ा करके फोटो और वीडियो को हैंड्सफ्री कैप्चर करने का मौका देता है। कंपनी का दावा है कि फ्लेक्सकैम को Meta के स्वामित्व वाले सोशल प्लेटफॉर्म जैसे Instagram, Facebook और WhatsApp के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 में 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ 5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Samsung ने फोन में 3,700mAh की बैटरी दी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह भी कहा गया है कि बैटरी केवल 30 मिनट में शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है। फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर को भी सपोर्ट करता है।

फोल्ड होने पर फोन का डायमेंशन 71.9 x 84.9 x 17.1 mm और खुला होने पर 71.9 x 165.2 x 6.9 mm है। इसका वजन 187 ग्राम है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Vibrant folding display
  • Excellent build quality
  • Compact when folded
  • Top-tier performance
  • Water-resistant design
  • कमियां
  • Cover screen functionality is still limited
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1
फ्रंट कैमरा10-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता3700 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 12
रिज़ॉल्यूशन1080x2640 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर

नित्या पी नायर को डिज़िटल पत्रकारिता में पांच साल से अधिक का ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. स्पैम कॉल्स को रोकने में नाकाम होने पर Airtel, Reliance Jio, BSNL पर लगा भारी जुर्माना
  2. Oppo की Find X8 Ultra के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 
  3. Lenovo ने लॉन्च किया स्मार्ट प्रोजेक्टर, 100-इंच साइज में दिखाएगा फुल HD सिनेमा! जानें कीमत
  4. Honor Magic 7 RSR Porsche Design: लॉन्च हुआ 24GB रैम, 1TB स्टोरेज, 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत
  5. PAN 2.0 Scam Alert! इस ईमेल में गलती से भी न करें भरोसा, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
  6. क्या आपको भी सुनाई दे रही है फ्रॉड से बचने वाली कॉलर ट्यून? जानें क्या है सरकार की नई पहल
  7. OnePlus जल्द लॉन्च करेगी 12GB रैम, Dimensity 8350 SoC वाला टैबलेट! Geekbench पर हुआ लिस्ट
  8. MediaTek Dimensity 8400 SoC हुआ लॉन्च, एडवांस AI टेक्नोलॉजी और बेहतर गेमिंग का करता है दावा
  9. Asus V16 गेमिंग लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले, Core i7 के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. Oppo Reno 13, Reno 13 Pro का हुआ खुलासा, कलर ऑप्शन के साथ जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »