सैमसंग इंडिया ने मंगलवार को भारत में अपना नया गैलेक्सी टैबलेट टैब ए 2017 लॉन्च कर दिया। Samsung Galaxy Tab A 2017 एक 8 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। और कंपनी का दावा है कि डिवाइस की बैटरी एक पूरे दिन चलेगी और इसकी परफॉर्मेंस भी बेहतर है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 2017 की
कीमत 17,990 रुपये है। यह गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। यह डिवाइस 10 अक्टूबर से देशभर के रिटेल स्टोर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
सैमसंग के नए टैबलेट में किड्स मोड पहले से लोड आते हैं। यह बच्चों के सीखने और मनोरंजन के लिए एक सुरक्षित डिजिटल प्लेग्राउंड है।
गैलेक्सी टैब ए 2017 में चौकस किनारे हैं जिसके चलते टैब को हाथ में पकड़ना सुविधाजनक रहता है। मेटल बैक डिवाइस को प्रीमियम लुक देता है। सैमसंग गैलेक्सी टैब का वज़न 364 ग्राम है। इस डिवाइस में सैमसंग के कई लोकप्रिय फीचर दिए गए हैं। पहला ब्लू लाइट फिल्टर जिससे ब्लू लाइट एमिशन कम होता है। और दूसरा स्मार्ट व्यू जिससे गैलेक्सी टैब ए 2017 को टेलीविज़न के साथ वायरलेस तरीके से कनेक्ट किया जा सकता है और वीडियो, तस्वीरें व दूसरे कंटेट का मज़ा बड़े स्क्रीन पर ले सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग फ्लो भा है जिससे गैलेक्सी टैब ए 2017 अपने आप दूसरे गैलेक्सी डिवाइस से जुड़ जाता है और इनके बीच स्विच किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 2017 में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इसमें 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। गैलेक्सी टैब ए 2017 एंड्रॉयड नूगा पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए टैब ए 2017 में अपर्चर एफ/1.9 और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि फ्रंट कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल है। कंपनी का कहना है कि कम रोशनी में भी कैमरे से शानदार तस्वीरें ली जा सकती हैं। कैमरे में एक एचडीआर मोड भी है। इस टैबलेट में एक 5000 एमएएच बैटरी दी गई है। डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर और हॉल सेंसर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।