Amazon ने बुधवार यानी आज Fab Phones Fest Sale में मिलने वाले प्रमुख डिस्काउंट और ऑफर्स से पर्दा उठा दिया है। अमेज़न फैब फोन फेस्ट सेल (Amazon Fab Phones Fest) 11 अप्रैल 2019 यानी कल से शुरू हो रही है। यह सेल 13 अप्रैल 2019 तक चलेगी। तीन दिनों तक चलने वाली इस Amazon Sale में OnePlus 6T, Realme U1, Redmi 6 Pro, Redmi 6A, Honor View 20 और Huawei Y9 फोन सस्ते में बेचे जाएंगे। ग्राहकों को प्रीमियम फोन जैसे कि iPhone X, Samsung Galaxy S9, LG V40, Vivo V15 Pro, Vivo Nex और Oppo R17 Pro पर ऑफर्स और अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दिए जाएंगे। प्राइम नाउ ऐप के जरिए ऑर्डर करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा (1,000 रुपये तक)।
सेल के दौरान
OnePlus 6T स्मार्टफोन डिस्काउंट के बाद 33,499 रुपये में बेचा जाएगा। बता दें कि इसमें HDFC बैंक कार्ड पर मिलने वाला 1,500 रुपये का डिस्काउंट भी शामिल है।
रेडमी 6 प्रो (Redmi 6 Pro) 7,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आमतौर पर यह हैंडसेट 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होता है।
Mi A2 के साथ पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।
रियलमी यू1 (Realme U1) 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा। फोन के साथ बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है। रियलमी फोन के साथ प्रीपेड ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
Amazon पर
iPhone X फोन 91,900 रुपये की जगह 73,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन के साथ बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है, इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। आईफोन एक्स के अलावा सेल में आईफोन Xआर (iPhone XR) पर भी शानदार डील्स मिलेंगी। अभी यह फोन 59,900 रुपये में उपलब्ध है।
अमेज़न सेल के दौरान
रेडमी 6ए (Redmi 6A) फोन को 6,999 रुपये के बजाय 5,499 रुपये में बेचा जाएगा।एचडीएफसी कार्ड पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Amazon पर हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) फोन बिना ब्याज वाली ईएमआई और 3,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा।
वीवो वी15 प्रो (Vivo V15 Pro) पर बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ 3,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
ओप्पो एफ11 प्रो (Oppo F11 Pro) पर 2,500 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। Oppo F9 Pro को 2,221 रुपये प्रतिमाह की बिना ब्याज वाली ईएमआई पर खरीद सकेंगे, इसके अलावा फोन के साथ 2,500 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी है।
Samsung Galaxy S9 फोन को 49,900 रुपये में बेचा जाएगा, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। आमतौर पर यह हैंडसेट 57,990 रुपये में बेचा जाता है।
Samsung Galaxy M20 और
Galaxy M10 को 1,331 रुपये प्रतिमाह की बिना ब्याज वाली ईएमआई पर खरीद पाएंगे।
Huawei Y9 (2019) स्मार्टफोन 14,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन को 4,996 रुपये प्रतिमाह की बिना ब्याज वाली ईएमआई पर खरीद सकते हैं। फोन को जनवरी माह में 15,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Honor Play और Honor 8X को डिस्काउंट के बाद क्रमश: 13,999 रुपये और 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। आमतौर पर हॉनर प्ले (Honor Play) को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत तो वहीं, हॉनर 8एक्स (Honor 8X) को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है।
Vivo Y83 Pro को 13,990 रुपये के बजाय 10,990 रुपये में बेचा जाएगा। प्रीपेड ऑर्डर पर 1,000 रुपये का अमेज़न पे कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा
Redmi Y2 फोन छूट के बाद 7,999 रुपये में मिलेगा। पुराने फोन को बेचने पर Cashify से अतिरिक्त 6 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। एचडीएफसी कार्ड और ईएमआई ऑप्शन पर 10 प्रतिशत का इस्टेंट डिस्काउंट भी ग्राहकों को मिलेगा।