इस सप्ताहांत एमडब्ल्यूसी 2018 के ठीक पहले सैमसंग
गैलेक्सी एस9 और
एस9 प्लस ज़ोरदार तरीके से लॉन्च होने जा रहे हैं। इन दोनों हैंडसेट की तस्वीरें और जानकारियां काफी लंबे वक्त से लीक हो रही हैं और यह सिलसिला अब तक जारी है। अब एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि गैलेक्सी एस9 सीरीज़ के हैंडसेट 28 फरवरी से प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। बाज़ार में एक दूसरी अफवाह यह है कि एस9 प्लस का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी बाज़ार में उपलब्ध होगा। बता दें कि लॉन्च इवेंट से पहले गैलेक्सी एस9 की एक बेहद स्पष्ट तस्वीर भी लीक हुई है, जिससे भी तमाम कयास लगाए जा रहे हैं।
द इनवेस्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस9 रेंज वैश्विक बाज़ारों में 16 मार्च से उपलब्ध हो जाएगा। वहीं, सैमसंग के 'गढ़' (दक्षिण कोरियाई बाज़ारों) में एसके टेलीकॉम, केटी और एलजी यूप्लस के ज़रिए 28 फरवरी से प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे। संभवना है कि लोगों को 9-15 मार्च तक वहां यूज़र को फोन उपलब्ध हो जाएंगे। बता दें कि फोन की खासियत में सैमसंग पे, बिक्सबी, आइरिस रिकग्निशन और फेशियल रिकग्निशन जैसे फीचर शामिल हैं।
इससे पहले जर्मनी से रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि दोनों ही गैलेक्सी हैंडसेट के प्री ऑर्डर लॉन्च डेट (25 फरवरी) से शुरू होंगे। इस रिपोर्ट में उपलब्धता के लिए 8 मार्च की तारीख बताई गई थी। एक और जानकारी जाने-माने
रोलैंड क्वांड्ट ने दी है कि गैलेक्सी एस9 प्लस 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आ रहा है। रोलैंड ने गैलेक्सी एस9 की कुछ उच्च-क्वालिटी वाली
तस्वीरें भी साझा की हैं, जो पिछले सप्ताह इवान ब्लास द्वारा साझा की गईं तस्वीरों से काफी मेल खाती हैं। तस्वीर से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कुछेक बदलावों को छोड़ दें तो नए हैंडसेट पुराने गैलेक्सी एस8 से मिलते-जुलते हैं।
दिसंबर, 2017 में गीकबेंच की लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि गैलेक्सी एस9 डुओ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि नए गैलेक्सी एस9 वेरिएंट के अंतर्राष्ट्रीय वेरिएट में सैमसंग एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इस प्रोसेसर को पिछले महीने लॉन्च किया गया था और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और बेहतर फेस रिकग्निशन जैसी क्षमता है। इसके अलावा सैमसंग, आने वाले हैंडसेट में अपग्रेड कैमरे देने की योजना बना रही है। पिछली ख़बरों से नए ISOCELL मॉड्यूल आने के संकेत मिले थे, जिसे सैमसंग ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। यह तकनीक कम रोशनी में बेहतर तस्वीर देने के लिए सैमसंग की टेट्रासेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा, एक स्मार्ट डब्ल्यूडीआर फ़ीचर होने की भी चर्चाएं हैं।