सैमसंग के एमडब्ल्यूसी 2016 इवेंट से पहले कंपनी के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज की वास्तविक तस्वीरें पहली बार सार्वजनिक हुई हैं। इसके बारे में अन्य जानकारियां भी सामने आई हैं जिसमें कीमत भी शामिल हैं।
वियतनाम की वेबसाइट रिव्यूडाओ द्वारा साझा की गई तस्वीर में सैमसंग गैलेक्सी एस7 का 32 जीबी वेरिएंट नज़र आ रहा है। यह कर्व्ड ग्लास बैक पैनल के साथ आएगा। कैमरे वाला बंप इसमें भी है, हालांकि गैलेक्सी एस6 की तुलना में उभार थोड़ा कम है। किनारों पर मेटल फ्रेम भी दिख रहा है।
जानकारी दी गई है कि गैलेक्सी एस7 का एक्सीनॉस 8890 वर्ज़न क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट वाले वेरिएंट से 15 फीसदी ज्यादा पावरफुल होगा। यह हैंडसेट वाटर रेसिस्टेंट होगा। इसकी बैटरी 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी चार्ज़ हो जाएगी। वेबसाइट ने जानकारी दी है कि यह 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी एस7 की कीमत 16.49 मिलियन वियतनामी डॉन्ग (करीब 50,500 रुपये) होगी और गैलेक्सी एस7 एज की 19.9 मिलियन वियतनामी डॉन्ग (करीब 61,000 रुपये)। वेबसाइट ने दावा किया है कि हैंडसेट 18 मार्च को मार्केट में उपलब्ध होंगे।
वहीं, एक अलग रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज की तस्वीर साझा की गई है। इससे स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले होने की पुष्टि हुई है। डिस्प्ले में अंतूतू बेंचमार्क रिजल्ट नज़र आ रहे हैं।
सैमसंग द्वारा पिछले हफ्ते दी गई नई ट्रेडमार्क अर्जी से पता चला है कि गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज में ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले नाम का फ़ीचर है। ऐसा ही दावा जनवरी में आई एक रिपोर्ट में किया गया था। हालांकि, सैमसंग ने अभी इस फ़ीचर के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है।