सैमसंग ने इसी साल अप्रैल में अपने सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज का पिंक गोल्ड कलर वेरिएंट
लॉन्च किया था। इससे पहले, यह फोन ब्लैक ऑनिक्स, गोल्ड प्लेटिनम, व्हाइट पर्ल (भारत में नहीं) और सिल्वर टाइटेनियम
लॉन्च हुआ था। अब, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने आखिरकार भारत में नया कलर वेरिएंट उपलब्ध करा दिया है। नए कलर वेरिएंट को भी पुरानी कीमत 50,900 रुपये में ही बेचा जाएगा।
इसके साथ ही यूज़र 2,980 रुपये चुकाकर एक गियर वीआर हेडसेट के साथ कंपनी की तरफ से एक साथ स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दे रही है। गौर करने वाली बात है कि, कंपनी ने इसी महीने भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज का ब्लू कोरल कलर वेरिएंट भी लॉन्च किया था। वहीं इसी महीने दक्षिण कोरिया में एक ब्लैक कलर वेरिएंट भी पेश किया गया था। हालांकि, कंपनी ने इस वेरिएंट के भारत में लॉन्च करने से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी। इसका मतलब है कि गैलेक्सी एस7 एज अब ब्लैक ऑनिक्स, ब्लू कोरल, गोल्ड प्लेटिनम, पिंक गोल्ड और सिल्वर टाइटेनियम कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
इस कलर वेरिएंट के पहली बार लॉन्च के समय कंपनी ने कहा था, '''
गैलेक्सी एस7 और एस7 एज के दूसरे कलर वेरिएंट की तरह पिंक गोल्ड वेरिएंट भी एक प्राकृतिक रंग है जो आंखों को सुकून देता है।'' ''
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो
गैलेक्सी एस7 एज में 5.5 इंच सुपर एमोड डिस्प्ले है जो क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 8890 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है।
दोनों ही एलजी के जी5 स्मार्टफोन की तरह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आते हैं, जिससे बिना फोन को टच किये ही टाइम और तारीख जैसे जरूरी नोटिफिकेशन चेक किये जा सकते हैं।
दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा है जो एफ/1.7 अपर्चर और स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है। इसी अपर्चर के साथ सेल्फी सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी एस7 और एस7 एज एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस के लिए आईपी68 रेटिंग है।