सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट पेश कर दिया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर यह जानकारी दी। इससे पहले सैमसंग ने सिंगापुर और ताइवान के लिए नए कलर वेरिएंट की कीमत व उपलब्धता की जानकारी दी थी।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज के नए ब्लू कोरल कलर वेरिएंट को आधिकारिक तौर पर
पेश कर दिया गया है। इससे पहले यह स्मार्टफोन ब्लैक ऑनिक्स गोल्ड प्लेटिनम, व्हाइट पर्ल, सिल्वर टाइटेनियम व पिंक गोल्ड कलर में उपलब्ध है। सैमसंग ने जानकारी दी है कि यह वेरिएंट एक नवंबर से चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा।
कंपन ने कहा, ''हर बाजार में उपलब्धता और कीमत की जानकारी वहां के वायरलेस प्रोवाइडर और क्षेत्रीय सैमसंग ऑफिस से मिलेगी।'' हालांकि कंपनी ने अभी तक उन देशों की लिस्ट की जानकारी नहीं दी है जहां यह ब्लू कोरल कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा। लेकिन ताइवान इस लिस्ट में पहले ही शामिल है। इसके अलावा सिंगापुर में भी 5 नवंबर से इस डिवाइस के उपलब्ध होने की उम्मीद है। अमेरिका में भी इस वेरिएंट को उपलब्ध कराया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन में 5.50 इंच का 1440x2560 पिक्सल डिस्प्ले, 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फ़ीचर है। यह स्मार्टफोन वाटर व डस्ट रेजिस्टेंस के लिए आईपी 68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।