Samsung कथित तौर पर अपनी फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S24 पर काम कर रही है। इसी साल फरवरी में
Samsung Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया गया था। अब नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी एस फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से संबंधित लीक्स आनी शुरू हो गई हैं। Samsung Galaxy S24 Ultra को 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है जो कि बेहतर बैटरी लाइफ के लिए नई ईवी बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस होगा। Samsung का बैटरी मैन्युफैक्चरिंग डिवीजन कथित तौर पर इलेक्ट्रिक कार सेल में इस्तेमाल की जाने वाली कैपिसिटी ग्रोथ टेक्नोलॉजी को गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट में इस्तेमाल करने का प्लान बना रहा है।
Samsung Galaxy S24 Ultra के साथ Galaxy S24 और
Galaxy S24+ भी आने की संभावना है।
The Elec की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung का SDI डिवीजन स्मार्टफोन, टैबलेट, नोटबुक और अन्य कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज में स्मॉल बैटरी के लिए एक नई बैटरी स्टैकिंग टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करना चाहता है। यह डिवीजन ली-आयन बैटरी तैयार करता है। Samsung SDI ने कथित तौर पर इलेक्ट्रिक कारों के लिए जनरेशन 5 बैटरी बनाने के लिए स्टैकिंग इस्तेमाल करने के लिए दो चीनी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। ईवी इंडस्ट्री से लिया गया यह स्टैकिंग मैकेनिज्म, एनर्जी डेंसिटी में बढ़ोतरी के लिए कैथोड और एनोड जैसे बैटरी कंपोनेंट्स को एक दूसरे के साथ इस्तेमाल करेगा।
ऐसी संभावना है कि सैमसंग, Galaxy S24 Ultra के साथ इस बैटरी टेक्नोलॉजी को लेकर आ सकती है। अन्य स्मार्टफोन और टैबलेट भी इसी स्तर पर काम करने की संभावना है। बताया जाता है कि स्टैकिंग मेथड एनर्जी डेंसिटी को नॉर्मल वाइंडिंग मेथड में 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा देता है, जहां बैटरी कंटेंट को जेली रोल में रोल किया जाता है और केन में रखा जाता है।
Galaxy S24 Ultra, पहले से मौजूद Galaxy S23 Ultra की तुलना में कई अपग्रेड के साथ आने की संभावना है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी जा सकती है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC पर काम कर सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI 6.0 पर चलेगा। इस फोन में बेहतर जूमिंग के साथ 200 मेगापिक्सल सेंसर मिलने की संभावना है।
Samsung ने नए Samsung Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra को कंपनी के Galaxy अनपैक्ड इवेंट में फरवरी में लॉन्च किया था। ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं। भारत में Galaxy S23 की शुरुआती कीमत 74,999, Galaxy S23+ की शुरुआती कीमत 94,999 और Galaxy S23 Ultra की शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है।