Samsung ने आज Samsung Galaxy S24 का नया वेरिएंट पेश किया है जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 4nm प्रोसेसर से लैस है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy S24 में Snapdragon 8 Gen 3 है।
Samsung ने आज Samsung Galaxy S24 का नया वेरिएंट पेश किया है जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 4nm प्रोसेसर से लैस है। यह फोन यूजर्स को एडवांस AI, कैमरा और बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए तैयार है। यह नया वेरिएंट फेस्टिव सीजन से पहले भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Galaxy S24 मोबाइल AI के एक नए युग की शुरुआत करता है, जिससे यूजर्स गैलेक्सी AI के साथ और काफी कुछ पा रहे हैं। Galaxy S24 स्मार्टफोन की सबसे बेसिक चीजों को बेहतर बनाता है, जिसमें लाइव ट्रांसलेट के जरिए कम्युनिकेशन, नेटिव ऐप के अंदर फोन कॉल्स का टू-वे, रीयल-टाइम वॉइस और टेक्स्ट ट्रांसलेशन जैसी सुविधा मिलती है। यहां हम आपको Samsung Galaxy S24 के नए वेरिएंट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy S24 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। हालांकि, यह एमआरपी है और वास्तविक कीमत इससे कम होगी। यह स्मार्टफोन फेस्टिव सीजन से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Galaxy S24 का क्वालकॉम वेरिएंट चार कलर्स जैसे कि ओनिक्स ब्लैक, मार्बल ग्रे, एम्बर येलो और कोबाल्ट वायलेट में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S24 में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन, 1-120Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स तक है। यह सैमसंग Knox से प्रोटेक्टेड है। Galaxy S24 के साथ कंपनी 7 जेन के ओएस अपग्रेड और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करता है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में Snapdragon 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। S24 में इंटरप्रेटर के साथ लाइव कंवर्सेशन को स्प्लिट-स्क्रीन व्यू पर तुरंत ट्रांसलेट किया जा सकता है। यह फीचर सेलुलर डेटा या वाई-फाई के बिना काम करता है। मैसेज और अन्य ऐप्स के लिए चैट असिस्ट मैसेजिंग ऐप्स के अंदर रीयल-टाइम मैसेज ट्रांसलेशन, राइटिंग सजेशन और टोन एडजेस्टमेंट प्रदान करता है। नोट असिस्ट फीचर के साथ यूजर्स को AI-जनरेटेड समरी मिलती है और वे ऐसे टेम्प्लेट बनाते हैं जो प्री-मेड फॉर्मेट के साथ नोट्स को मैनेज करते हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy S24 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एडवांस नाइटोग्राफी कैपेसिटी के साथ Galaxy S24 का एआई जूम बेहतर फोटो और वीडियो प्रदान करता है। Galaxy S24 का प्रोविजुअल इंजन एआई पावर्ड टूल का एक सूट है जो फोटो कैप्चरिंग कैपेसिटी को बेहतर बनाता है और क्रिएटिविटी प्रदान करता है। गैलेक्सी S24 में जेमिनी लाइव भी है जो गैलेक्सी यूजर्स के लिए AI के साथ रीयल-टाइम विजुअल कंवर्सेशन प्रदान करता है। गैलेक्सी AI एडिटिंग टूल्स जैसे कि इरेज, रि-कंपोज और रीमास्टर जैसे आसान एडिटिंग प्रदान करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन