4 कैमरा वाला Samsung का फोन मात्र 39,590 रुपये में खरीदें, बंपर गिरी कीमत

Samsung Galaxy S24 FE खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है।
  • Samsung Galaxy S24 FE में 4700mAh की बैटरी दी गई है।
  • Samsung Galaxy S24 FE में Exynos 2400e प्रोसेसर दिया गया है।
4 कैमरा वाला Samsung का फोन मात्र 39,590 रुपये में खरीदें, बंपर गिरी कीमत

Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है।

Photo Credit: Samsung

Samsung Galaxy S24 FE खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन Samsung Galaxy S24 FE पर डिस्काउंट प्रदान कर रही है, जिसमें कीमत कटौती से लेकर बैंक ऑफर शामिल है। इसके अलावा अतिरिक्त बचत एक्सचेंज ऑफर से हो सकती है। आइए Samsung Galaxy S24 FE पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Samsung Galaxy S24 FE Price, Offers


Samsung Galaxy S24 FE का 8GB RAM और 128GB वेरिएंट 41,090 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो DBS Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1500 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 39,590 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में 24,300 रुपये कीमत गिर सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।


Samsung Galaxy S24 FE Specifications


Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्‍सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। Galaxy S24 FE एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जबकि Exynos 2400e प्रोसेसर दिया गया है। Galaxy S24 FE के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Galaxy S24 FE में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Galaxy S24 FE के कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस ड्यूल सिम 5G, LTE, वाई-फाई 6E, ब्‍लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। Galaxy S24 FE फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और छींटों से बचाव सुनिश्चित होता है। Galaxy S24 FE ब्लू, ग्रेफाइट, ग्रे, मिंट व येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
फ्रंट कैमरा10-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4700 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 14
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »