दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung जल्द ही Galaxy S23 FE को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में एक कथित प्रोमो वीडियो से संकेत मिले हैं। यह ट्रिपल रियर कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले और होल पंच डिजाइन के साथ दिख रहा है।
यह स्मार्टफोन
सैमसंग के Galaxy S23 के कम फीचर्स वाले वेरिएंट के तौर पर लाया जा सकता है। इसे कुछ मार्केट्स में Exynos 2200 SoC और अमेरिका में Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। AN Leaks(@LeaksAn1) की ओर से X (पहले Twitter) पर पोस्ट किए गए Galaxy S23 FE के कथित प्रोमो वीडियो में यह स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले और होल पंच डिजाइन के साथ दिख रहा है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा यूनिट है। यह स्मार्टफोन 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में सैमसंग ने एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च का टीजर दिया था। हालांकि, इसके लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी गई थी। नए स्मार्टफोन के लिए कंपनी की वेबसाइट पर सपोर्ट पेज पहले से एक्टिव है।
इससे पहले एक लीक में कहा गया था कि Galaxy S23 FE के 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का भारत में प्रइस 54,999 रुपये हो सकता है। इसके 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 59,999 रुपये में लाया जा सकता है। कंपनी ने इस वर्ष फरवरी में Galaxy S23 को 74,999 रुपये में लॉन्च किया था।
हाल ही में सैमसंग ने अपने
स्मार्टफोन की A सीरीज को बढ़ाते हुए Galaxy A05 और Galaxy A05s को लॉन्च किया है। इन अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स को थाईलैंड में लाया गया है। इनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5,000 mAh की बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इन स्मार्टफोन्स को सिल्वर, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Galaxy A05 का प्राइस 4,299 Bhat (लगभग 9,864 रुपये) है। हालांकि, कंपनी ने Galaxy A05s के प्राइस की जानकारी नहीं दी है। इन स्मार्टफोन्स के भारत में लॉन्च के बारे में भी पता नहीं चला है। Galaxy A05 में 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले 720 x 1,600 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया गया है। यह 4 GB + 64 GB और 6 GB + 128 GB के दो वेरिएंट्स में है।