Samsung Galaxy S21 सीरीज़ अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और अब इस सीरीज़ से संबंधित लीक्स ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। Samsung Galaxy S21 Ultra का एक रेंडर सामने आया है, जिसे जाने-माने टिप्सटर OnLeaks द्वारा लीक किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा का एक 36 डिग्री वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें फोन के डिज़ाइन को सभी साइड्स से दिखाया गया है। इससे अलग एक लीक में इस फोन का डिस्प्ले नजदीक से देखने को मिला है।
OnLeaks द्वारा Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन का एक 360 डिग्री रेंडर वीडियो
Voice पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में फोन के सभी एंगल्स को दिखाया गया है। वीडियो के अनुसार, यह फोन होल-पंच डिस्प्ले या फिर Samsung जो इसे कहती है Infinity-O डिस्प्ले के साथ आएगा। यह कटआउट स्क्रीन के टॉप-सेंटर में स्थित है। डिस्प्ले के दो किनारे घुमावदार हैं। वहीं, फोन के निचले हिस्से पर यूएसबी-टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल दिया गया है। इसके अलावा स्क्रीन के दायीं ओर पावर बटन को स्थित किया गया है और टॉप एज पर सिम-ट्रे मौजूद है।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसके साथ फ्लैश सपोर्ट दिया जाएगा। सैमसंग का लोगो फोन के बैक पैनल के निचले हिस्से पर स्थित होगा। वीडियो के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा के बैक में ग्लॉसी बैक फिनिश दिया जाएगा।
एक अलग लीक में Ice universe टिप्सटर ने ट्विटर पर रेंडर साझा किया है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा का फ्रंट पैनल देखने को मिला है। इस फोन के फ्रंट में भी इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जैसा कि हमे लीक वीडियो रेंडर में देखने को मिला है। फोन के सभी किनारों पर पतले बेजल्स दिए गए हैं, जो कि थोड़ घुमावदार हैं। रेंडर के जरिए यह भी संकेत मिले हैं कि फोन में वॉल्यूम और पावर बटन को डिस्प्ले के दायीं ओर स्थित किया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन
शामिल हो सकते हैं, वो हैं Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra। सैमसंग गैलेक्सी एस21 और गैलेक्सी एस21प्लस फोन फ्लैट स्क्रीन के साथ आ सकते हैं, जबकि फोन का प्रीमियम मॉडल कर्व्ड एज के साथ आ सकता है।