Samsung Galaxy S21 FE 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Samsung Galaxy S21 FE 5G भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यहां हम आपको सैमसंग के इस फोन पर मिलने वाली डील के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy S21 FE 5G पर ऑफर
कीमत की बात की जाए तो Samsung Galaxy S21 FE 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 54 प्रतिशत छूट के बाद
33,899 रुपये में लिस्ट किया है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1250 रुपये तक छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी 32,649 कीमत हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर के मामले में पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करने पर 27,950 रुपये तक बचत हो सकती है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy S21 FE 5G में 6.4 इंच की फुल एचडी+ डायनमिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन 5nm Exynos 2100 प्रोसेसर से लैस है। बैटरी बैकअप के मामले में यह फोन 4,500mAh की बैटरी से लैस है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी Android 12 पर बेस्ड One UI 4 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का तीसरा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और USB Type-C पोर्ट शामिल है। सेफ्टी के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।