Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन लम्बे वक्त से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है, जिसके लेकर कहा जा रहा है कि यह अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले यह स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जहां इसके प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है। लिस्टिंग की मानें, तो यह फोन नए स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा और इसमें एंड्रॉयड 11 मौजूद होगा। आपको बता दें, गैलेक्सी एम21 सीरीज़ में गैलेक्सी एस21 के अलावा दो और स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह सीरीज़ 14 जनवरी को लॉन्च की जा सकती है, जिसकी प्री-बुकिंग उसी दिन शुरू कर दी जाएगी। पुरानी लीक्स की मानें, तो इसमें गैलेक्सी एस21 के अलावा, Samsung Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra मॉडल शामिल होंगे।
गीकबेंच
लिस्टिंग में Samsung फोन मॉडल नंबर SM-G991U के साथ लिस्ट है। यह मॉडल नंबर Samsung Galaxy S21 के साथ असोसिएटिड माना जा रहा है। वहीं लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन एंड्रॉयड 11 सॉफ्टवेयर के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा, इस फोन में मौजूद प्रोसेसर का कोडनेम ‘lahiana' है, जो कि हाल ही में लॉन्च हुओ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से जुड़ा हुआ है।
आपको बता दें, प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए नेक्सट जनरेशन फ्लैगशिप प्रोसेसर का ऐलान Qualcomm Snapdragon Tech Summit 2020 में कुछ दिन पहले किया गया था। यह नई चिप पिछले साल स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का सक्सेसर है, जिसको लेकर पहले अटकले लगाई जा रही थी कि इसको स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर के नाम से पेश किया जाएगा। यह थर्ड-जनरेशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स60 5जी मॉडम के साथ आता है, जो कि दुनियाभर के प्रमुख बैंड्स में mmWave और sub-6 दोनों नेटवर्क के लिए सक्षम है।
बेंचमार्किंग वेबसाइट पर यह भी जानकारी दी गई है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम से लैस होगा। इसका सिंगल-कोर स्कोर 1,075 है और मल्टी-कोर स्कोर 2,916 प्वाइट्स हैं।
आपको बता दें, सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि यह Samsung Galaxy S20 सीरीज़ से सस्ती होगी। सीरीज़ का वनीला मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें पिंक, वॉयलेट, ब्लैक, सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन शामिल होंगे। इसके अलावा फोन में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ होल-पंच कटआउट बीचोबीच दिया जा सकता है।