ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल खत्म होने के बाद भी आप डिस्काउंट पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। अगर आपका भी कुछ ऐसा ही प्लान है तो हम आपको Samsung Galaxy S21 FE 5G के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप Flipkart पर भारी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। आइए सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी के ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ-साथ स्पेसिफिकेशंस बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy S21 FE 5G पर ऑफरई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर
Samsung Galaxy S21 FE 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है, लेकिन 52 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑपर में 10% की बचत Citi Credit कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1,500 रुपये तक लाभ मिल सकता है। वहीं 10% यानी कि 2,000 रुपये तक छूट मिल सकती है। Citi डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक डिस्काउंट हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन एक्सचेंज में देने पर 18,500 रुपये तक की बचत हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के बाद प्रभावी कीमत 15,750 रुपये है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसफीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Samsung Galaxy S21 FE 5G में 6.4 इंच की फुल HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 12MP का दूसरा कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड One UI 4 पर काम करता है। स्पेसिफिकेशंस के लिए यह Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 5G (5 nm) पर काम करता है। सेंसर के लिए इसमें अंडर फ्रिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है।