Samsung के शानदार फोन
Samsung Galaxy S21 FE 5G पर इस वक्त भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो अमेजन पर मौजूद इस डील पर एक नजर डाल सकते हैं। इस वक्त ई-कॉमर्स साइट 5जी फोन की खरीद पर कीमत में कटौती और बैंक ऑफर का जबरदस्त लाभ प्रदान कर रही है। यहां हम आपको Samsung के इस फोन पर मिलने वाली डील और स्पेसिफिकेशंस दोनों के बारे में बता रहे हैं।
Samsung Galaxy S21 FE 5G पर ऑफर
Samsung Galaxy S21 FE 5G के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद
32,989 रुपये में खरीदा जा सकता है। भारतीय बाजार में यह फोन बीते साल जनवरी में (8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट) 54,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था। लॉन्च कीमत के हिसाब से यह फोन अब 22,010 रुपये सस्ता मिल रहा है।
बैंक ऑफरबैंक ऑफर की बात की जाए तो HSBC क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7.5 प्रतिशत (लगभग 2000 रुपये) इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 30,989 रुपये हो जाएगी। वहीं HDFC Bank कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 1,250 रुपये का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा Yes Bank या IndusInd क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर 7.5 % इंस्टेंट डिस्काउंट यानी कि 1500 रुपये तक बचत हो सकती है। यह फोन कुल 24,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के लिए Samsung Galaxy S21 FE 5G में 6.4 इंच की फुल एचडी+ डायनमिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन 5nm Exynos 2100 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, 4जी एलटीई, वाई फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।