Samsung की तरफ से पहले Galaxy S8 के लाइट वेरिएंट लाने की चर्चा थी। अब दक्षिण कोरियाई निर्माता ने चीन में Galaxy S8 Mini या Galaxy S8 Lite की जगह Galaxy S Light Luxury स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, Galaxy S Light Luxury गैलेक्सी एस8 हैंडसेट का ही वर्ज़न लग रहा है। हालांकि, इसमें समान डिज़ाइन, बिक्सबी बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Galaxy S Light Luxury स्मार्टफोन कंपनी की चीनी
साइट पर लिस्ट हो गया है।
इसे
सैममोबाइल ने देखा है।
Galaxy S Light Luxury के फीचर की बात करें तो इसमें 18:5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर नहीं है। फोन में काम करता है स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर। फोन वाटर रेसिस्टेंस है। साथ ही यूज़र को मिलेगा सैमसंग पे, वायरलेस चार्जिंग, फेस अनलॉक और आइरिस स्कैनर भी। Galaxy S Light Luxury एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है।
Samsung Galaxy S Light Luxury कीमत, स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S Light Luxury स्मार्टफोन चीनी शॉपिंग साइट जेडी.कॉम पर उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 3,999 चीनी युआन (42,700 रुपये) है। यह ब्लैक और बरगंडी रेड, दोनों रंग वेरिएंट में मिलेगा। अगर आप जल्दी में हैं तो तो प्री-ऑर्डर 1 जून से कर सकते हैं।
Samsung Galaxy S Light Luxury स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आया है। हैंडसेट में 5.8 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले है। फोन में काम करता है क्वाड-कोर प्रोसेसर है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें संभवत: स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर। साथ देंगे 4 जीबी रैम। Samsung Galaxy S Light Luxury में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसमें एफ/1.7 अपर्चर व ऑटोफोकस की सुविधा है। साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरा यूएचडी 4के वीडियो को सपोर्ट करता है।
स्टोरेज पर आएं तो Samsung Galaxy S Light Luxury में 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाना संभव है। इसमें हाइब्रिड सिम कनफिगरेशन है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में मिलेगा 4जी वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी, हेडफोन जैक। पर्याप्त सेंसर के साथ यूज़र को मिलेगा फेस अनलॉक सपोर्ट भी। पावर देगी 3000 एमएएच की बैटरी। वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट इसमें दिया गया है। फोन का कुल वज़न 150 ग्राम है।