Samsung Galaxy Note 9 22 अगस्त को हो सकता है भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy Note 9 भारत में 22 अगस्त को लॉन्च होगा। Amazon, Flipkart और Samsung.com पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy Note 9 22 अगस्त को हो सकता है भारत में लॉन्च
ख़ास बातें
  • भारत में 21 अगस्त तक होगी Samsung Galaxy Note 9 की प्री-बुकिंग
  • Samsung Galaxy Note 9 आईपी68 सर्टिफाइड हैंडसेट है
  • Galaxy Note 9 में 1 टीबी की स्टोरेज को इस्तेमाल में ला सकेंगे यूज़र
विज्ञापन
Samsung Galaxy Note 9 भारत में 22 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों की माने तो कंपनी सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को 22 अगस्त को लॉन्च कर सकती है। Galaxy Note 9 की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है जो 21 अगस्त तक चलेगी। Amazon, Flipkart और Samsung.com पर Samsung Galaxy Note 9 प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। सैमसंग का यह हैंडसेट Airtel.com पर ईएमआई सुविधा के साथ भी खरीदा जा सकता है। याद करा दें कि पिछले सप्ताह कंपनी ने Samsung Galaxy Note 9 से पर्दा उठाया था। गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच की क्वाड एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले मिलेगी। S Pen में कई नए फीचर जोड़े गए हैं, जैसे कि अब नया एस पेन ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आएगा। Galaxy Note 9 की प्री-बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से की जा सकती है। प्री-बुकिंग के दौरान पूरी कीमत का भुगतान करना होगा।
 

Samsung Galaxy Note 9 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये है। वहीं, Samsung Galaxy Note 9 का 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 84,900 रुपये है।  Samsung.com पर एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान पर 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। Samsung Galaxy Note 9 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 22,900 रुपये का Gear Sport सिर्फ 4,999 रुपए में मिलेगा। पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर भी 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। Amazon पर आप बजाज फिनसर्व कार्ड से बिना ब्याज वाली ईएमआई पर हैंडसेट खरीद सकते हैं। पुराना मोबाइल एक्सचेंज करने पर 15,850 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। Flipkart पर भी पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 15,950 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।


सैमसंग का यह फ्लैगशिप हैंडसेट 10,000 रुपये से भी कम कीमत के डाउन पेमेंट पर एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। गैलेक्सी नोट 9 को 7,900 रुपये के डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। 7,900 रुपये के डाउन पेमेंट के बाद 24 महीनों तक हर महीने 2,999 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। यह स्कीम पोस्टपेड प्लान के साथ आएगी। बिल्ट-इन पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को हर महीने 100 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, एक साल के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप, एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सिक्रिप्शन मिलेगा। बता दें कि Airtel पर Galaxy Note 9 का 128 जीबी वेरिएंट ही उपलब्ध है।
 

Samsung Galaxy Note 9 स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। पहली बार गैलेक्सी नोट सीरीज में इतनी बड़ा डिस्प्ले दी गई है। यह हैंडसेट 18.5:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। गैलेक्सी नोट 9 की चोड़ाई और मोटाई थोड़ी ज्यादा है। गैलेक्सी नोट 9 का वजन 200 ग्राम है। जैसे कि हमने आपको पहले बताया था, अमेरिका में Galaxy Note 9 स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर (2.8GHz + 1.7GHz) के साथ आएगा। भारत में यह हैंडसेट एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर (2.7GHz + 1.7GHz) वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

सैमसंग ने नोट 9 के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं- 6 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम और 512 जीबी रैम। कैमरा की बात करें तो Galaxy Note 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे जिनका अर्पचर (एफ/1.5-एफ/2.4) होगा। रियर कैमरे से आप 2x ऑप्टिकल जूम और 10x तक डिजिटिल जूम कर पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जिसका अर्पचर एफ/1.7 है।

Samsung Galaxy Note 9 में 4000 एमएएच की बैटरी है जो Samsung Galaxy Note 8 में मौजूद 3300 एमएएच से ज्यादा पावर बैकअप देगी। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के साथ मिलने वाला एस पेन को पहले से बेहतर बनाया गया है, साथ ही इसमें पहले के मुकाबले कई फीचर्स को भी जोड़ा गया है। नया एस पेन ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ आता है। S Pen ब्लूटूथ लो एनर्जी मॉड्यूल के साथ आएगा। नए एस पेन को रीमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

S Pen की मदद से आप आसानी से तस्वीर क्लिक कर पाएंगे। एक बार बटन दबाने पर कैमरा एक्टिव हो जाएगा। बटन को दो बार दबाने पर फ्रंट और रियर कैमरे के बीच आसानी से स्विच किया जा सकेगा। सैमसंग ने बताया कि 40 सेकेंड चार्ज करने पर आप एस पेन को 30 मिनट तक इस्तेमाल कर पाएंगे, यानी 200 क्लिक। स्मार्टफोन के इस फोन में एस पेन लगाने पर यह खुद ही चार्ज होता रहेगा। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में डुअल बैंड वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। Galaxy Note 9 आईपी68 सर्टिफाइड है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमे एकेजी हर्मन स्पीकर्स मिलेंगे।



 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Excellent battery life
  • Versatile S Pen
  • Good display and sound quality
  • Very good cameras
  • कमियां
  • Heavy and bulky
  • Screen reflections are unavoidable
डिस्प्ले6.40 इंच
प्रोसेसरसैमसंग एक्सीनॉस 9810
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1
रिज़ॉल्यूशन1440x2960 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi 15 सीरीज जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च
  2. Uber ड्राइवर ने महिला को भेजा भद्दा मैसेज, सोशल मीडिया पर बवाल के बाद हुआ बैन
  3. NASA के एस्ट्रोनॉट ने स्पेस से कैप्चर की महाकुंभ की हैरतअंगेज पिक्चर्स
  4. चाइनीज AI स्टार्टअप का DeepSeek अमेरिकी ChatGPT को पछाड़ बना टॉप फ्री ऐप!
  5. लंबे समय बाद HTC ला रही है दो नए स्मार्टफोन! Google Play Console पर हुए लिस्ट
  6. गूगल क्रोम के यूजर्स को हाई रिस्क की चेतावनी, करना होगा अपडेट
  7. Nothing 4 मार्च को नया स्मार्टफोन करेगा लॉन्च!, जानें क्या हैं खासियतें
  8. Samsung की Galaxy Z Flip 7 के लॉन्च की तैयारी, 50 मेगापिक्सल हो सकता है प्राइमरी कैमरा
  9. एक ही मोबाइल पर चलेंगे एक से ज्यादा WhatsApp अकाउंट! जल्द आ रहा है मल्टी-अकाउंट फीचर
  10. Vivo V50 भारत में होगा फरवरी में पेश, V50 Pro में होगी देरी, जानें क्या हैं खासियतें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »