सैमसंग हमेशा से नए गैलेक्सी नोट वेरिएंट को हर साल अगस्त के आसपास लॉन्च करती रही है। अब एक नए लीक में एक बार फिर इस बात की पुष्टि होती है कि इस साल भी कंपनी अगस्त की शुरुआत में ही नए गैलेक्सी नोट को लॉन्च करेगी।
भरोसेमंद टिप्सटर इवान ब्लास ने
सोशल मीडिया पर संकेत दिए हैं कि गैलेक्सी नोट 6 (जिसे गैलेक्सी नोट 7 भी कहा जा रहा है) आज से ठीक दो महीने बाद लॉन्च हो सकता है। इससे पता चलता है कि सैमसंग नए गैलेक्सी नोट के लिए 3 अगस्त या इसके बाद लॉन्च इवेंट आयोजित कर सकती है। इससे पहले ब्लास ने अपनी पिछले दावे में नए गैलेक्सी नोट के
15 अगस्त के आसपास अमेरिका में रिलीज होने की बात कही थी। अगर ऐसा होता है तो, सैमसंग द्वारा लॉन्च की तारीख को पहले करना ऐप्पल से मिलने वाली टक्कर का परिणाम हो सकता है। सैमसंग ने पिछले साल अगस्त में
गैलेक्सी नोट 5 के लॉन्च के समय भी यही किया था।
लॉन्च की तारीख के अलावा गैलेक्सी नोट 6 के स्पेसिफिकेशन भी हाल ही में
लीक हुए थे। इस फैबलेट के 5.8 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। सैमसंग के इस नोट में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम हो सकता है। बेहतर परफॉर्मेंस के साथ कम पावर खपत के लिए रैम के साथ 10एनएम चिप हो सकता है।
गैलेक्सी नोट 6 को 32 जीबी बेस स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग के इस नोट में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरे और फ्रंट में डुअल पिक्सल सेटअप के साथ आने की उम्मीद है।
इसके अलावा सैमसंग इस साल गैलेक्सी नोट का एज वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग ने पिछले साल स्टायलस के साथ परेशानी के चलते गैलेक्सी नोट 5 के एज वेरिएंट को पेश नहीं किया गया था। गैलेक्सी नोट एज के आइरिस स्कैनर, एंड्रॉयड एन के साथ वाटरप्रूफ होने की उम्मीद है।