हर साल की तरह, सैमसंग इस बार भी अपने नए स्मार्टफोन को 2016 की दूसरी छमाही में लॉन्च करेगी। लेकिन इससे पहले ही सैमसंग के नए डिवाइस के डाइमेंशन, यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट और एक आइरिस स्कैनर को लेकर लीक में जानकारी सामने आई है।
यूस्विच की एक वीडियो से गैलेक्सी नोट 6 को लेकर ताजा लीक में नई जानकारी सामने आई है। इस वीडियो में गैलेक्सी नोट 6 की लीक रेंडर तस्वीरों को हर एंगल से देखा जा सकता है। इस वीडियो से गैलेक्सी नोट 6 में डिस्प्ले पर डुअल एज कर्व होने का भी पता चला है। इससे इशारा मिलता है कि नए गैलेक्सी नोट का एज वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें सबसे नीचे एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिख रहा है। ऐसा लगता है कि सैमसंग ने आखिरकार माइक्रो-यूएसबी को अलविदा कहकर यूएसबी टाइप-सी को अपने डिवाइस में जगह दे दी है। इस वीडियो में गैलेक्सी नोट 6 के आइरिस स्कैनर के साथ आने की बात भी कही गई है। अगर ऐसा होता है तो यूजर गैलेक्सी नोट 6 को सिर्फ देखकर ही अनलॉक कर सकेंगे।
इसके अलावा, एक दूसरे टिप्सटर शाई मिज़ार्ची ने गैलेक्सी नोट 6 की एक स्केच तस्वीर लीक की है जिससे फोन के डाइमेंशन का खुलासा होता है। इस फैबलेट का डाइमेंशन 153x74.5x7.8 मिलीमीटर है। इसमें भी डुअ-एज कर्व्ड स्क्रीन और एक एज वेरिएंट लॉन्च होने का खुलासा किया गया है।
सैमसंग द्वारा नए डिवाइस में 6 नंबर को खत्म करने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि अगले डिवाइस को कंपनी गैलेक्सी नोट 7 नाम दे सकती है। हालांकि, इसको लेकर कई अलग-अलग रिपोर्ट सामने आई हैं। बता दें, चूंकि ये सभी जानकारी लीक और रिपोर्ट पर आधारित है इसलिए इन पर पूरी तरह से भरोसा करना गलत होगा।
इससे पहले आई खबरों में गैलेक्सी नोट 6 के अगस्त की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद की गई थी। अभ तक गैलेक्सी नोट 6 के लीक हुए स्पेसिफिकेशन के अनुसार, इस फोन में 5.8 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 32 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट में डुअल पिक्सल सेटअप हो सकता है।