Samsung Galaxy Note 20 सीरीज़ 5 अगस्त को लॉन्च की जा सकती है, लेकिन लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। लेटेस्ट लीक के अनुसार, स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज़ में एक्सिनॉस 990 दिया जाएगा, जो कि Samsung Galaxy S20 सीरीज़ में भी मौजूद है। हालांकि, लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ चिपसेट में कुछ बदलाव व ऑप्टिमाइज़ेशन शामिल होंगे। टिप्सटर ने जानकारी दी की यह इम्प्रूव्ड एक्सिनॉस 990 प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के ऑप्टिमाइज़ेशन से बेहतर होगा।
नई लीक एक YouTuber के द्वारा सामने आई है, जिसका
ट्विटर हैंडल @TheGalox_ नाम से है। टिप्सटर ने जानकारी दी है कि
Galaxy Note 20 सीरीज़ में दिया गया एक्सिनॉस 990 प्रोसेसर
Galaxy S20 में दिए गए एक्सिनॉस 990 प्रोसेसर से बेहतर वर्ज़न का होगा। इम्प्रूव्ड एक्सिनॉस 990 प्रोसेसर स्नैपड्रैगन ऑप्टिमाइज़ेशन की तुलना में बेहतर होगा, जिसका मतलब है कि एक्सिनॉस 990 प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर की तुलना में बेहतर ऑप्टिमाइज़ होगा। टिप्सटर ने कहा कि यह Exynos 990+ प्रोसेसर की तरह है, लेकिन इसकी ब्रांडिंग केवल एक्सिनॉस 990 के रूप में ही ज़ारी रहेगी।
यदि यह खबर सही साबित होती है, तो हम गैलेक्सी नोट 20 में कुछ इम्प्रूवमेंट्स की उम्मीद कर सकते हैं।
आपको बता दें, कथित तौर पर इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल होंगे, वो हैं- Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Note 20+, और
Samsung Galaxy Note 20 Ultra। पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी नोट 20 5जी स्मार्टफोन की
कीमत EUR 999 (लगभग 87,700 रुपये) और EUR 1,099 (लगभग 96,400 रुपये) क्रमश: हो सकती है। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी की बात करें, तो इसकी कीमत EUR 1,349 (लगभग 1.18 लाख रुपये) के आसपास होगी।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं वनिला गैलेक्सी नोट 20 स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, जबिक गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।