Samsung Galaxy Note 10 स्मार्टफोन को इस साल 10 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। दक्षिण कोरियाई मीडिया की रिपोर्ट से अब लॉन्च की तारीख का पता चला है जो इस बात की ओर संकेत दे रहा है कि फोन लॉन्च होने में अभी दो महीने का समय है। Galaxy Note 10 से संबंधित लीक सामने आने लगे हैं और हाल ही में फोन का 360 डिग्री रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) भी लीक हुआ था। इसके अलावा Samsung Galaxy Fold भी जुलाई में एक बार फिर लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस महीने के अंत में एक इवेंट का आयोजन करेगी और यह अगले महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
ETNews ने एक रिपोर्ट में कहा कि Samsung Galaxy Note 10 का लॉन्च इवेंट 10 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। याद करा दें कि
Galaxy Note 9 का लॉन्च इवेंट पिछले साल
9 अगस्त को आयोजित किया गया था और यह 24 अगस्त को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। ऐसे में अनुमान है कि Samsung इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए Galaxy Note 10 को 25 अगस्त से मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करा सकती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह अभी केवल अनुमान है।
Galaxy Note 10 के दो वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं। प्रो वेरिएंट सेंसेटिव एज़ और बिना फिज़िकल बटन के साथ तो वहीं गैलेक्सी नोट 10 बिना डेडिकेटेड Bixby बटन के साथ लॉन्च हो सकता है। आगामी फोन की
कीमत लगभग 1,100-1,200 डॉलर (लगभग 76,000-83,000 रुपये) होने की उम्मीद है। एक अलग रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है Samsung Galaxy Fold को अगले महीने एक फिर से लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग इस महीने एक इवेंट का आयोजन करेगी और जुलाई में फोन को उपलब्ध कराया जाएगा।
Galaxy Fold की लॉन्च तारीख 26 अप्रैल निर्धारित की गई थी लेकिन कुछ रिव्यू यूनिट डैमेज होने की वज़ह लॉन्च इवेंट को कैंसल कर दिया गया है। कंपनी ने सभी प्री-ऑर्डर भी रिफंड कर दिए थे।