Samsung Galaxy M62, Samsung Galaxy A32 4G और Samsung Galaxy A52 5G स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज Samsung India और UK वेबसाइट पर लाइव हो गया है। गैलेक्सी एम62 और गैलेक्सी ए32 4जी फोन भारतीय वेबसाइट पर केवल मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है और वहीं गैलेक्सी एम62 कंपनी का नया फोन होगा। गैलेक्सी ए32 5जी वेरिएंट यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इसके अलावा, गैलेक्सी ए52 5जी फोन Samsung UK वेबसाइट पर लिस्ट है और इसके कुछ स्पेसिफिकेशन को सैमसंग गैलेक्सी ए72 के साथ लीक किया गया।
Samsung Galaxy M62 से शुरुआत करें, तो
Samsung India वेबसाइट पर लाइव सपोर्ट
पेज में यह फोन मॉडल नंबर SM-M625F/DS के साथ लिस्ट है, यहां DS डुअल-सिम को दर्शाता है। हालांकि, पेज पर फोन के स्पेसिफिकेशन संबंधी किसी प्रकारी की जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इस फोन को कई सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है, जिसके आधार पर माना जा रहा है कि
फोन में 7,000 एमएएच की दमदार बैटरी, एंड्रॉयड 11 और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में एक्सिनोस 9825 प्रोसेसर और डुअल-बैंड वाई-फाई दिया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी फोन के सपोर्ट
पेज पर भी किसी प्रकार के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं होता है, लेकिन मॉडल नंबर SM-A325F/DS के साथ डुअल-सिम सपोर्ट का इशारा मिल चुका है। फोन का 5जी वेरिएंट यूरोपियन मार्केट में पिछले महीने
लॉन्च किया जा चुका है, जहां फोन के 6.5 इंच एचडी+ टीएफटी इनफिनिटी-वी डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व 8 जीबी रैम और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।
सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी फोन का सपोर्ट पेज Samsung UK वेबसाइट पर लाइव हुआ है, यहां भी फोन के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। वेबसाइट पर फोन के दो मॉडल नंबर
SM520F और
SM-A526B/DS लिस्ट हैं। इसके अलावा SamMobile की
रिपोर्ट बातती है कि गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 फोन हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आने वाला सैमसंग का पहला मिड-रेंज फोन होगा। कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ-साथ गैलेक्सी ए52 5जी में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले मौजूद होगा। इसके अलावा टिप्सटर अभिषेक यादव ने
ट्वीट करते हुए बताया है कि गैलेक्सी ए52 5जी फोन IP67 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस रेटिंग के साथ आएगी।
पुरानी
लीक्स से इशारा मिला था कि सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन के 4जी वेरिएंट की कीमत VND 9,300,000 (लगभग 29,000 रुपये) से शुरू होगी। जबकि इसके 5G वेरिएंट की कीमत VND 11,000,000 (लगभग 34,900 रुपये) से शुरू हो सकती है। स्मार्टफोन वियतनाम में मार्च के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम कर सकता है, जिसमें 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले फीचर किया जा सकता है। 4जी वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से हो सकता है लैस, जबकि सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर दिया जा सकता है।