Samsung Galaxy M55s Launched : सैमसंग ने भारत में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55s लॉन्च किया है। स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस फोन में एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम मिलती है और 45 वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 एमएएच की बैटरी है। Samsung Galaxy M55s में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन सपोर्ट वाला 50 एमपी का मेन कैमरा दिया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये से कम है और इस दाम में 50 एमपी का सेल्फी कैमरा भी ये डिवाइस ऑफर कर रही है।
Samsung Galaxy M55s Price in India, availability
Samsung Galaxy M55s की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 19999 रुपये है। दो और वेरिएंट लाए गए हैं, जिनकी कीमतों का खुलासा होना बाकी है। 26 सितंबर से यह फोन एमेजॉन समेत सैमसंग की ऑनलाइन शॉप पर मिलेगा। SBI क्रेडिट कार्ड पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy M55s specifications, features
Samsung Galaxy M55s में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जोकि 2400x1080 पिक्सल्स वाले फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन से पैक्ड है। इसमें 120 हर्त्ज तक रिफ्रेश रेट मिलता है और पीक ब्राइटनैस 1 हजार निट्स है।
Samsung Galaxy M55s में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। उसके साथ एड्रिनो 644 जीपीयू पेयर है। फोन में 12 जीबी तक रैम दी गई है। फोन में एसडी कार्ड लगाने का ऑप्शन है, जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिसमें OneUI 6.1 की लेयर है। Samsung Galaxy M55s में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन सपोर्ट वाला 50 एमपी का मेन कैमरा है। साथ में 8 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा है। यह 50 एमपी के सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
5 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी फोन में दी गई है जो 45 वॉट की फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य सुविधाओं में स्टीरियो स्पीकर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।