Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए हैं। अघोषित Samsung फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन भारत में इस महीने ही लॉन्च किया जाएगा। वहीं, स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले से लैस हो सकता है और इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर मौजूद होगा। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा वहीं इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी भी शामिल हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में दो कलर ऑप्शन के साथ दस्तक दे सकता है। Samsung साइट पर फोन के कुछ आधिकारिक रेंडर्स को भी साझा किया गया है, जिसमें फोन के डिज़ाइन की झलक दिखती है।
ईशान अग्रवाल ने 91mobiles के कॉलेब्रेशन में
Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की
जानकारी दी है। टिप्सटर ने एक
ट्वीट में शुक्रवार को बताया है कि यह फोन भारतीय मार्केट में इस महीने ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में दस्तक दे सकता है। यह दो कॉन्फिग्रेशन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज हो सकते हैं।
Samsung Galaxy M32 specifications (expected)
टिप्सटर के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम32 फोन Android 11 आधारित One UI on top पर काम करेगा। इसमें 6.4 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन अज्ञात मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 6 GB तक रैम मौजूद हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा, f/2.2 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा औप 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.4 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
फोन में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प दिए जा सकते हैं। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
आधिकारिक Samsung Mobile Press साइट पर गैलेक्सी एम32 के आधिकारिक रेंडर्स को
साझा किया गया है। रेंडर्स से संकेत मिलता है कि फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और तीन अलग कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। इसके अलावा, फोन के बैक पैनल पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जो कि देखने में Samsung Galaxy M42 5G की तरह प्रतीत होता है, जिसे भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था।
पिछले महीने Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन का सपोर्ट
पेज Samsung India वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-M325F/DS के साथ लाइव हुआ था। इससे पहले यह मॉडल नंबर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन साइट, Bluetooth Special Interest Group (SIG) और गीकबेंच पर भी भी हुआ था।