Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन भारत में 25 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। Samsung ने गैलेक्सी एम32 4जी वेरिएंट को जून महीने में 6,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया था। वहीं, 5जी वेरिएंट थोड़ी छोटी 5,000 एमएएच बैटरी क्षमता के साथ दस्तक देगा जिसका खुलासा Amazon India पर स्मार्टफोन को समर्पित पेज के जरिए हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और सेल्फी कैमरा के लिए फोन में नॉच डिज़ाइन मौजूद होगा।
अप्रैल महीने में
Samsung ने
Galaxy M42 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो कि कंपनी की मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन रेंज का लेटेस्ट एडिशन था। वहीं, अब कंपनी इस सीरीज़ का अगली 5जी स्मार्टफोन पेश करने वाली है, जो कि
Samsung Galaxy M32 5G होगा। यह फोन भारत में 25 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Amazon वबेसाइट पर फोन को समर्पित पेज के जरिए यह खुलासा होता है वहीं पेज के जरिए फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। यह स्मार्टफोन Samsung.com, Amazon और चुनिंदा रिलेट स्टोर्स के माध्यम से दो कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy M32 5G specifications
Samsung Galaxy A32 5G फोन में 6.5-inch HD+ इंफीनिटी V डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर मौजूद होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल का होगा, इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल सेटअप में शामिल होगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी। गैलेक्सी एम32 5जी में 12 5जी बैंड का सपोर्ट होगा और इसमें दो साल ओएस अपडेट प्राप्त होगा।
पुरानी लीक्स की बात करें, तो यह फोन गीकबेंच
वेबसाइट पर 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 के साथ लिस्ट था। लिस्टिंग से यह भी संकेत मिले थे कि फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, 6 जीबी रैम फोन का एक कॉन्फिग्रेशन हो सकता है, इसमें आप भी विकल्प पेश किए जा सकते हैं। गैलेक्सी एम32 5जी को लेकर कहा जा रहा है कि यह Samsung Galaxy A32 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसे यूरोपियन मार्केट में इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था।
आगामी गैलेक्सी एम32 5जी का डिज़ाइन भी काफी हद तक गैलेक्सी ए32 5जी की तरह ही है। वहीं, अमेज़न पर लिस्ट हुए फोन के स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं। Samsung Galaxy M32 5G फोन में भी 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस एंगल f/2.2 लेंस शामिल होगा, इसके साथ फोन में 5 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर f/2.4 लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लेंस है। इस फोन में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।