Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन TUV Rheinland सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस आगामी फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह Samsung Galaxy M31 का ही कमज़ोर वेरिएंट होगा, जिसे इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन लॉन्च कब किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले यह स्मार्टफोन एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ गीकबेंच साइट पर भी लिस्ट हो चुका है। बताया जा रहा है कि फोन में एंड्रॉयड 10 और 6 जीबी रैम दिया जाएगा।
Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन TUV Rheinland सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग में सामने आया था कि सैमसंग गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आएगा। आपको बता दें,
Samsung Galaxy M31 में भी इतनी ही बैटरी क्षमता दी गई है, अगर यह लिस्टिंग सही साबित होती है तो बैटरी के मामले में सैमसंग गैलेक्सी एम31एस और गैलेक्सी एम31 में कोई तुलना नहीं की जा सकेगी, क्योंकि यह दोनों ही फोन एक-जैसी बैटरी क्षमता के साथ आते हैं।
टीयूवी राइनलैंड लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले टिप्सटर
the_tech_guy द्वारा दी गई है, साथ ही यह भी पुष्टि की गई है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड के अलावा सर्टिफिकेशन साइट में इस स्मार्टफोन को लेकर अन्य कोई खुलासा नहीं हुआ है।
आपको बता दें, इससे पहले गीकबेंच की
लिस्टिंग में सामने आ चुका है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दिया जाएगा। पुरानी लीक में इशारा मिल चुका है कि फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता भी दी जा सकती है।
इसके अलावा गैलेक्सी एम31एस एमोलेड डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, बिल्कुल गैलेक्सी एम31 की तरह। पुरानी
रिपोर्ट्स में जानकारी मिली थी कि इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी ए31 स्मार्टफोन भारत में फरवरी में लॉन्च हुआ था, जिसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31एस की कीमत इससे कम होगी। हालांकि, इस संबंध में सैमसंग ने अब-तक कोई आधिकारिक बयान ज़ारी नहीं किया है और ना ही गैलेक्सी एम31एस लॉन्च की कोई जानकारी दी है। लेकिन इस तरह बार-बार सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट होने से अंदाजा लगया जा सकता है कि फोन लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है।