हाल ही में एक रिपोर्ट से यह बात सामने आई थी कि Samsung अपने Galaxy M30 के नए वेरिएंट पर काम कर रही है। याद करा दें कि Galaxy M30 को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आगामी Galaxy M30 के नए वेरिएंट को जल्द लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी एम30 के नए वेरिएंट को हाल ही में गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है।
Galaxy M30 का नया वेरिएंट Galaxy M30s हो सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग से इस बात का पता चला है कि Galaxy M30s में 4 जीबी रैम हो सकता है और यह एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। Galaxy M30 के नए वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-M307F है।
गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि इसमें एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर है, गैलेक्सी एम30 की तुलना में यह अपग्रेड है क्योंकि Galaxy M30 को एक्सीनॉस 7904 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि Galaxy M30s में 4 जीबी रैम है।
याद रहे कि सैमसंग ने Galaxy M30 के 6 जीबी रैम वेरिएंट को भी लॉन्च किया है, ऐसे में उम्मीद है कि Galaxy M30s के साथ भी ऐसा ही होगा और इसके 6 जीबी वेरिएंट को भी लाया जा सकता है। बेंचमार्क स्कोर से पता चला है कि फोन ने सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,680 और 5,211 स्कोर किया है। यह स्कोर एक्सीनॉस 7904 से लैस Galaxy M30 (
रिव्यू) के स्कोर से अधिक है। इसके कैमरा सेटअप या अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।