Samsung Galaxy M21 2021 Edition भारतीय मार्केट में आज लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ऐलान किया है कि यह फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और फोन के स्पेसिपिकेशन और डिज़ाइन को भी टीज़ किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन का ही अपग्रेड वर्ज़न होगा और इसको लेकर पुष्टि की गई है कि नए फोन में इम्प्रूव्ड कैमरा फीचर्स मौजूद होंगे। फोन के बैक पर मौजूद कैमरा मॉड्यूल भी थोड़ा-सा अलग है। सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन को लेकर टीज़ किया गया है कि इसमें 6.4 इंच एसएमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा और इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।
Samsung Galaxy M21 2021 Edition price in India, sale
कंपनी ने कंफर्म किया है कि
Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन आज लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की लॉन्चिंग आज दोपहर 12 बजे होगी और तब इसकी कीमत और उपलब्धता की भी जानकारी दी जाएगी। यह फोन
Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन इस ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, इसकी सेल Samsung ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से भी होगी। सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन को लेकर पुष्टि की गई है कि इसमें दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो होंगे आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक।
सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन के लॉन्च ऑफर की बात करें, तो HDFC Bank डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेट डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन से जड़ी अपडेट्स प्राप्त करने के लिए इच्छुक ग्राहक ‘Notify Me' पर क्लिक कर सकते हैं।
Samsung Galaxy M21 2021 Edition specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन फोन Android 11 आधारित One UI पर काम करेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले के निचले हिस्से में थोड़ा ध्यान देने योग्य बेजल मौजूद है, वहीं पावर और वॉल्यूम बटन स्मार्टफोन के दायीं ओर स्थित हैं।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल Samsung GM2 का होगा। फोन के बाकि के दो सेंसर सैमसंग गैलेक्सी एम21 की तरह ही रहने वाले हैं, जिसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, बिल्कुल गैलेक्सी एम21 की तरह। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी जल्द ही पेश कर दी जाएगी।