दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung के आगामी और नई Galaxy M सीरीज का बेंचमार्क रिजल्ट सामने आ गया है। बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच के डेटाबेस में मॉडल नंबर SM-M205F दिखाई दे रहा है जो Samsung Galaxy M2 के होने का इशारा कर रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एम2 स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 7885 चिपसेट और 3 जीबी रैम दी जा सकती है।
बेंचमार्क रिजल्ट की जानकारी
जीएसएम ऐरिना की रिपोर्ट से सामने आई है। जैसा कि
बेंचमार्क रिजल्ट में दिखाई दे रहा है Samsung Galaxy M2 में 7885 चिपसेट हो सकता है। बता दें कि यह एक 14nm चिप है जो कोर्टेक्स ए73 कोर और छह ए53 कोर और ग्राफिक्स के लिए माली-जी71 जीपीयू के साथ आ सकता है। सिंगल कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में सैमसंग गैलेक्सी एम2 ने क्रमश: 1,319 और 4,074 स्कोर किया है। Samsung Galaxy M2 एंड्रॉयड 8.1.0 ओरियो के साथ आ सकता है।
बता दें कि इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल कंपनी ने 2018 एडिशन वाले चुनिंदा Galaxy A स्मार्टफोन में किया है। याद करा दें कि Samsung Galaxy A7 (2018) में भी सैमसंग का एक्सीनॉस 7885 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। बता दें कि Galaxy A7 (2018) में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज से पावरफुल चिपसेट की उम्मीद है जो Galaxy J सीरीज स्मार्टफोन से मजबूत दावेदारी पेश करे। उदाहरण के तौर पर Galaxy J2 Core में एक्सीनॉस 7570 क्वाड-कोर चिपसेट तो वहीं Galaxy J6+ में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।