Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन की कीमत भारत में एक बार फिर कम हो गई है। इस बार कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 1,000 रुपये सस्ता कर दिया है, जिसकी पुष्टि खुद कंपनी ने Gadgets 360 को दी। आपको बता दें, चार महीने पहले भी Samsung ने गैलेक्सी एम11 की कीमत में कटौती की थी। सैमसंग गैलेक्सी एम11 को भारत में पिछले साल जून में Galaxy M01 के साथ लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन होल-पंच डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस फोन में डॉल्बी अटॉमस ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। मार्केट में गैलेक्सी एम11 की टक्कर Redmi 9 Prime, Poco M2 और Realme C15 Qualcomm Edition जैसे स्मार्टफोन से होती है।
Samsung Galaxy M11 price in India
सैमसंग गैलेक्सी एम11 की कीमत 1,000 रुपये की कटौती के साथ अब 10,999 रुपये हो गई है, यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज का है। आपको बता दें, जून महीने में
Samsung Galaxy M11 फोन को 12,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था, जिसके बाद सितंबर महीने में इसे पहली बार 1,000 रुपये
सस्ता किया गया था, तब इसकी कीमत घटकर 11,999 रुपये हो गई थी।
नई कीमतें ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों पर उपलब्ध है। Samsung India ऑनलाइन स्टोर पर स्मार्टफोन की नई कीमत
लिस्ट कर दी गई है। हालांकि, Amazon पर यह खबर लिखते वक्त कीमत लिस्ट नहीं की गई थी। कीमत में हुई कटौती की जानकारी सबसे पहले
91Mobiles द्वारा सार्वजनिक की गई थी।
4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के अलावा, सैमसंग गैलेक्सी एम11 का 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत फिलहाल 9,999 रुपये है। इसे 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन बाद में इसकी कीमत घटकर 10,499 रुपये हो गई थी।
Samsung Galaxy M11 specifications
डुअल-सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी एम11 एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर चलता है और 6.4 इंच एचडी+ (720x1560 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले पैनल से लैस आता है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया है, जो 3 जीबी और 4 जीबी रैम विकल्पों में आता है। इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एफ/1.8 अपर्चर वाले 13-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस है। इसके अलावा इस सेटअप में 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M11 में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज विकल्प हैं जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी बढ़ाए जा सकते हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी शामिल हैं। इसके अलावा डिवाइस के पीछे एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम11 फोन 5,000mAh बैटरी से लैस आता है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन का डाइमेंशन 161.4x76.3x9.0 मिलीमीटर और वज़न 197 ग्राम है।