ऐसा प्रतीत होता है कि Samsung अपने बजट स्मार्टफोन में एआर इमोजी सपोर्ट लाने की तैयारी कर ली है। इस फीचर को पाने वाला Samsung Galaxy J7 Duo पहला बजट स्मार्टफोन होगा। सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओ के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट ज़ारी किए जाने की खबर है जिसके बाद इस फोन में एआर इमोजी फीचर आ जाएगा। ज्ञात हो कि इस फीचर को गैलेक्सी एस9 सीरीज़ के हैंडसेट के साथ पेश किया गया था। कंपनी के एआर इमोजी फीचर के साथ यह अपडेट कैमरा फीचर को तो बेहतर हो बनाएगा ही, साथ में स्मार्टफोन को नवंबर का एंड्रॉयड का सिक्योरिटी पैच मिलेगा। Samsung द्वारा इस स्मार्टफोन की कई कमियों को दूर किए जाने की खबर है जिससे हैंडसेट के इस्तेमाल का अनुभव बेहतर होगा।
SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक,
गैलेक्सी जे7 डुओ के लिए ज़ारी किया गया यह सॉफ्टवेयर अपडेट 480 एमबी का है। इसका बिल्ड नंबर J720FDDU3ARJ3 है। अपडेट नवंबर के सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। अगर आप Galaxy J7 Duo हैंडसेट इस्तेमाल करते हैं और आपको यह अपडेट नहीं मिला है तो आप Settings > Software Update > Download Updates में जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।
नवंबर के एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ गैलेक्सी जे7 डुओ के सॉफ्टवेयर अपडेट में एआर इमोजी है जिसे ऐप्पल के एनिमोजी के जवाब में बनाया गया था। इस फीचर की मदद से आप अपना 3डी वर्चुअल अवतार बना सकते हैं जिसका इस्तेमाल इमोजी के तौर पर हो सकता है। आप चाहें तो अपने एआर इमोजी को पर्सनलाइज़ भी कर सकते हैं। आप जैसे ही लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को इंस्टॉल करते हैं आपको अपने Galaxy J7 Duo में नए कैमरा ऐप में एआर इमोजी विकल्प से AR Emoji बनाने की सुविधा मिल जाएगी। बीते महीने Samsung ने इस फीचर को Samsung Galaxy S8 के लिए रिलीज किया गया था।
ऐसा लगता है कि Galaxy J7 Duo कंपनी की जे सीरीज़ का पहला हैंडसेट है जिसे एआर इमोजी सपोर्ट मिला है। याद रहे कि Samsung Galaxy J7 Duo को भारत में अप्रैल 2018 में लॉन्च किया गया था।