सैमसंग में पिछले हफ्ते अपने गैलेक्सी कोर प्राइम स्मार्टफोन का वैल्यू एडिशन
लॉन्च करके बाद अब गैलेक्सी जे1 ऐस हैंडसेट पेश किया है। फिलहाल, इस हैंडसेट को 6,300 रुपये में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
गौर करने वाली बात है कि
सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस के बारे में सबसे पहले जानकारी मुंबई के एक रिटेल स्टोर द्वारा दी गई थी।
यह स्मार्टफोन एक डुअल सिम (माइक्रो-सिम) डिवाइस है। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जिसके ऊपर सैमसंग के कस्टम यूआई स्किन का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 4.3 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन है 480x800 पिक्सल। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर प्रोससर के साथ 512 एमबी का रैम मौजूद होगा। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह 5 मेगापिक्सल के रियर और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस में 1800एमएएच की बैटरी है। डिवाइस का डाइमेंशन 130.1x67.6x9.5 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ, ए-जीपीएस, ग्लोनास, जीपीआरएस/ एज, 3जी और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। गैलेक्सी जे1 ऐस में ऐक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।
पिछले हफ्ते लॉन्च किए गए
सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम स्मार्टफोन के वैल्यू-एडिशन वेरिएंट की कीमत 8,600 रुपये है। इसमें 4.5 इंच का डबल्यूवीजीए (480x800 पिक्सल) पीएलएस टीएफटी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ आएगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम वीई में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: