जनवरी में सैमसंग गैलेक्सी जे1 (2016) स्मार्टफोन दुबई में सैमसंग के फिजिकल रिटेल पार्टनर्स के पास देखे गए थे। हालांकि, तब कंपनी ने फोन के लॉन्च के बारे में कोई घोषणा नहीं की थी।
अब सैमसंग ने अब रूस में
गैलेक्सी जे1 (2016) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत और और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी के बिना इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर
लिस्ट कर दिया गया है। जनवरी में फिजिकल रिटेलर ने इस फोन की कीमत लभग 9,000 रुपये के आसपास बतायी थी लेकिन अब अब बाजार के वर्तमान हालात और करेंसी एक्सचेंज मूल्य के हिसाब से फोन के दाम में बदलाव भी हो सकता है।
कंपनी की फिलीपींस की वेबसाइट पर सैंमसंग गैलेक्सी जे1 मिनी के
लिस्ट होने के कुछ घंटों बाद ही सैमसंग गैलेक्सी जे1 (2016) स्मार्टफोन की आधिकारिक लिस्टिंग की गई। गैलेक्सी जे1 (2016) की तरह ही
गैलेक्सी जे1 मिनी की भी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
सैमसंग गैलेक्सी जे1 (2016) में (480x800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 4.5 इंच का डब्ल्यूवीजीए सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। हैंडसेट की स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 5.1 लॉलिपॉप दिया गया है। एलईडी फ्लैश के साथ इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन 4जी एलटीई, जीपीआरेस/ईडीजीई, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो-.यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में 2050 एमएएच की बैटरी है। गैलेक्सी जे1 (2016) ब्लैक, गोल्ड और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।