Samsung Galaxy Fold प्री-बुकिंग के लिए एक बार फिर हुआ उपलब्ध

Samsung Galaxy Fold Pre-Booking: सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। जानें कहां से कर सकते हैं बुकिंग। जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में भी।

विज्ञापन
गौरव शुक्ला, अपडेटेड: 11 अक्टूबर 2019 14:37 IST
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy Fold Camera में कुल 6 कैमरे हैं
  • Samsung Galaxy Fold price in India है 1,64,999 रुपये
  • सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है

Samsung Galaxy Fold Pre-Booking: सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड प्री-बुकिंग फिर हुई शुरू

Samsung Galaxy Fold Pre-Bookings: सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड प्री-बुकिंग के लिए एक बार फिर उपलब्ध करा दिया गया है। Galaxy Fold खरीदने के इच्छुक ग्राहक Samsung के ऑनलाइन स्टोर पर जाकर सैमसंग के पहले फोल्डेबल फोन के लिए प्री-बुकिंग करा सकते हैं। यह दूसरी बार है जब सैमसंग ने गैलेक्सी फोल्ड फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया है। Samsung Galaxy Fold को सबसे पहले 4 अक्टूबर को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया था और बहुत ही जल्दी यह फोन सोल्ड आउट हो गया था। न्यूज़ ऐजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार, 4 अक्टूबर को 30 मिनट में फोन के 1,600 यूनिट की प्री-बुकिंग की गई थी।
 

Samsung Galaxy Fold price in India

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1,64,999 रुपये है। फोन प्रीमियम कॉस्मोज़ ब्लैक रंग में मिलता है। हैंडसेट की प्री-बुकिंग सैमसंग इंडिया ई-स्टोर के अलावा 35 शहरों के चुनिंदा 315 ऑफलाइन स्टोर पर हो रही है। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की डिलीवरी 20 अक्टूबर से शुरू होगी।
 

Samsung Galaxy Fold Pre-Booking: सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध
Photo Credit: Samsung.com

Samsung के अनुसार, Galaxy Fold प्रीमियर सर्विस के साथ आता है। इसके अलावा वन-टाइम प्रोटेक्शन के साथ एक साल की इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले प्रोटेक्शन में एक्सीडेंटल डैमेज कवरेज भी शामिल है। इतना ही नहीं, ग्राहकों को 10,500 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
 

Samsung Galaxy Fold specifications, features

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में दो डिस्प्ले हैं। बाहर की तरफ एक फ्लैट स्क्रीन है। वहीं, अंदर वाली स्क्रीन ही फोल्ड होती है। बाहर वाले डिस्प्ले में 4.6 इंच का सुपर एमोलेड पैनल है, एचडी+ (840x1960 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 21:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। दूसरी तरफ, फोल्डेबल डिस्प्ले में 7.3 इंच का इनफिनिटी फ्लैक्स डायनमिक एमोलेड पैनल है। यह QXGA+ (1536x2152 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 4.2:3 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।

गैलेक्सी फोल्ड एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसके ऊपर वन यूआई स्किन है जो फोल्डेबल डिस्प्ले पर ऐप कंट्यूनिटी को सपोर्ट करती है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 512 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

Samsung Galaxy Fold में तीन रियर कैमरे हैं। फ्रंट पैनल पर दो कैमरे हैं और कवर पर एक सेल्फी सेंसर है। फोन के बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा जो डुअल पिक्सल एफ, ओआईएस से लैस है और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हैं जो पीडीएफ, ओआईएस, अपर्चर एफ/2.4 और 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा।
Advertisement

फ्रंट पैनल पर 10 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का आरबीजी डेप्थ कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/1.9 है। इसके साथ 10 मेगापिक्सल का कवर कैमरा है। Samsung Galaxy Fold के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है और ये डॉल्बी एटमस सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी से लैस हैं। एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जियोमैगनेटिक, जायरोस्कोप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। गैलेक्सी गोल्ड में दो बैटरी हैं। इनकी क्षमता 4,380 एमएएच है। फोल्ड रहने पर फोन का डाइमेंशन 62.8x160.9x17.1 मिलीमीटर है  और खुला होने पर 117.9x160.9x7.6 मिलीमीटर। वज़न 276 ग्राम है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

7.30 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+

फ्रंट कैमरा

10-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

16-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल

रैम

12 जीबी

स्टोरेज

512 जीबी

बैटरी क्षमता

4380 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड Pie

रिज़ॉल्यूशन

1536x2152 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme P3 Lite 5G के भारत में प्राइस का खुलासा, इस सप्ताह होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद Zupee ने की 30 प्रतिशत वर्कर्स की छंटनी
  2. Apple की नई iPhone 17 सीरीज को 10 मिनट में कस्टमर्स तक पहुंचाएगी Blinkit!
  3. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है अलग डिजाइन वाला रियर कैमरा मॉड्यूल
  4. 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Itel Super 26 Ultra, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Realme P3 Lite 5G के भारत में प्राइस का खुलासा, इस सप्ताह होगा लॉन्च
  6. दुनिया के सबसे रईस शख्स बने Oracle के चेयरमैन Larry Ellison, बिलिनेयर Elon Musk को पीछे छोड़ा
  7. Acer ने स्टूडेंट और बजट यूजर्स के लिए पेश किया नया लैपटॉप Nitro V 15, जानें कीमत और खासियतें
  8. Xiaomi 16 में मिल सकती है 7,000mAh की बैटरी, इस महीने लॉन्च की तैयारी
  9. Samsung Galaxy F17 5G भारत में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें क्या है खास
  10. Samsung ने लॉन्च किए नए सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर, 5 स्टार रेटिंग के साथ स्टाइल डिजाइन, कीमत ₹19,999 से शुरू
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.