सैमसंग ने हाल ही में अपने मेटल बॉडी वाले फोन गैलेक्सी सी9 का टीज़र जारी किया था। अब इंटरनेट पर एक और टीज़र सामने आया है जिसमें सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो को दिखाए जाने का दावा किया गया है। टीज़र इमेज सेसैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो के डिज़ाइन का पता चला है। इस गैलेक्सी सी9 का ज्यादा पावरफुल और बड़ा वर्ज़न माना जा रहा है।
एक टीज़र में कंपनी ने हैंडसेट के डिजाइन का प्रमोशन किया है। कहा गया है कि इसमें एंटेना क्राफ्टमैनशिप अगले स्तर का है। टीज़र से यह भी पता चला है कि नए गैलेक्सी सी9 प्रो को रोज़ गोल्ड कलर में भी लॉन्च किया जाएगा। अफसोस की बात यह है कि सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। टीज़र के बारे में सबसे पहले
जानकारी गैलेक्सी क्लब के द्वारा दी गई थी।
इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी सी9 को चीन की सर्टिफिकेशन साइट
टीना की पर लिस्ट कर दिया गया है। वेबसाइट पर कथित हैंडसेट के कई स्पेसिफिकेशन और तस्वीर लिस्ट किए गए हैं। इसका कोडनेम एसएम-सी9000 है।
टीना लिस्टिंग के मुताबिक, एसएम-सी9000 कोडनेम वाले डिवाइस में 6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। लिस्टिंग में दावा किया गया है कि यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा और इसमें 4000 एमएएच की बैटरी होगी। इसका डाइमेंशन 162.9x80.7x6.9 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम। टीना लिस्टिंग से 4जी एलटीई, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस और फिंगरप्रिंट सेंसर होने का भी खुलासा हुआ है।
याद दिला दें कि इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी सी9 को बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था।