सैमसंग कथित तौर पर
हाल ही में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी ए9 स्मार्टफोन के 'प्रो' वर्ज़न पर काम कर रही है। स्मार्टफोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो है और इसका मॉडल नंबर SM-A9100 । याद रहे कि गैलेक्सी ए9 का मॉडल नंबर SM-A9000 है।
सैममोबाइल ने जानकारी
सार्वजनिक की है कि डिवाइस के फर्मवेयर पर काम चल रहा है। फिलहाल, गैलेक्सी ए9 प्रो के फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन के संबंध में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। प्रो वर्ज़न होने की वजह से माना जा रहा है कि यह ज्यादा रिज़ॉल्यूशन वाले डिस्प्ले, ज्यादा इनबिल्ट स्टोरेज और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा।
याद दिला दें कि मेटल बॉडी वाले
सैमसंग गैलेक्सी ए9 में 6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 1.8 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट, 3 जीबी रैम, 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट, 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 4000 एमएएच की बैटरी है।
गौरतलब है कि सैमसंग जल्द ही अपने जे सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016), गैलेक्सी जे5 (2016) और गैलेक्सी जे1 (2016) पेश करेगी।
कयासों और दावों की बढ़ती तादाद के आधार पर यह भी कहा जा सकता है कि सैमसंग अपने गैलेक्सी एस7 स्मार्टफोन को भी जल्द ही लॉन्च करेगी. यह स्मार्टफोन हाल ही बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया था जिससे इसमें 5.1 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, एड्रेनो 530 जीपीयू, 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज होने का पता चला।