• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • सेल्फी के दीवानों के लिए बने हैं ये 24 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन

सेल्फी के दीवानों के लिए बने हैं ये 24 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन

आज हम आपको बताएंगे कि 24 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ आने वाले कौन-कौन से स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध हैं।

सेल्फी के दीवानों के लिए बने हैं ये 24 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन

सेल्फी के दीवानों के लिए बने हैं ये 24 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन

ख़ास बातें
  • Huawei Nova 3i में किरिन 710 प्रोसेसर के साथ दिए गए हैं 4 जीबी रैम
  • Galaxy A7 (2018) में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी
  • सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है
विज्ञापन
हैंडसेट निर्माता कंपनियां सेल्फी के दीवानों को ध्यान में रखते हुए अपने नए हैंडसेट उतार रही हैं। अगर आप भी सेल्फी खिंचने के शौकीन हैं और नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको इस विषय में जानकारी देंगे कि भारतीय बाजार में 24 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ आने वाले कौन-कौन से स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। Samsung, Huawei और Vivo जैसी हैंडसेट निर्माता कंपनियों के चुनिंदा हैंडसेट हैं जो 24 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर के साथ आते हैं। आइए अब आपको इन स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं। हम साफ कर दें कि ये 24 मेगापिक्सल के साथ आने वाले स्मार्टफोन की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।
 

Samsung Galaxy A9 (2018)

सैमसंग ने पिछले साल नवंबर में दुनिया के पहले चार रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 (2018) को भारत में लॉन्च किया था। हैंडसेट में फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का कैमरा है जो ब्यूटी फीचर्स के अलावा सॉफ्टवेयर पर आधारित फेस अनलॉक क्षमता के साथ आता है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 33,990 रुपये है। इसका 8 जीबी रैम मॉडल 36,990 रुपये में Flipkart पर बेचा जाता है। दोनों ही मॉडल बबलगम पिंक, केवियार ब्लैक और लेमोनेड ब्लू रंग में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A9 (2018) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है, सुपर एमोलेड पैनल के साथ। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। Galaxy A9 (2018) फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दूसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम और एफ/2.4 अपर्चर से लैस है। इसके साथ दिया गया है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। आखिर में है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। कम रोशनी में प्राइमरी कैमरा पिक्सल बाइनिंग के ज़रिए चार पिक्सल को एक बना लेता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। हैंडसेट में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 

Huawei P20 Lite

हुवावे ब्रांड का यह स्मार्टफोन पिछले साल अप्रैल में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। Huawei P20 Lite की अहम खासियत फोन में मौजूद 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हुवावे पी20 लाइट को 19,999 रुपये में उतारा गया था, लेकिन अब यह हैंडसेट Amazon पर 12,990 रुपये में उपलब्ध है। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा, ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Huawei P20 Lite के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। इसमें किरिन 659 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। हुवावे पी20 लाइट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट का डाइमेंशन 148.6x71.2x7.4 मिलीमीटर है। हैंडसेट में जान फूंकने का काम करेगी 3,000 एमएएच की बैटरी।
 

Samsung Galaxy A7 (2018)

सैमसंग ने पिछले साल सितंबर में अपना पहला तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Galaxy A7 (2018) को लॉन्च किया था। सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) के अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें सेल्फी के दीवानों के लिए 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Galaxy A7 (2018) के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है। इसका प्रीमिमय वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसका दाम 22,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर मिलता है।

Samsung Galaxy A7 (2018) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) में तीन रियर कैमरे हैं। इस सेटअप में एक 24 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। दूसरा एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। इन दोनों सेंसर का साथ निभाता है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर दिया गया है। यह एफ/2.0 अपर्चर, एलईडी फ्लैश, सेल्फी फोकस और प्रो लाइटनिंग मोड से लैस है।

Samsung Galaxy A7 (2018) के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओेएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, बाइडू और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। बैटरी 3300 एमएएच की है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.8x76.8x7.5 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम। गैलेक्सी ए7 (2018) में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, आरजीबी लाइट सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।
 

Huawei Nova 3i

हुवावे नोवा 3आई को पिछले साल जुलाई में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। Huawei Nova 3i की अहम खासियत यह है कि फोन के फ्रंट व रियर हिस्से पर दो-दो कैमरे शामिल हैं। Huawei Nova 3i की कीमत 20,990 रुपये है और यह हैंडसेट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

अब बात Huawei Nova 3i के स्पेसिफिकेशन की। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस पैनल है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 409 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी से लैस है। स्मार्टफोन में कंपनी के अपने ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो हुवावे नोवा 3आई में वर्टिकल पोज़ीशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर भी डुअल कैमरा सेटअप ही है। यहां पर 24 मेगापिक्सल का एक सेंसर 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ जुगलबंदी में है। Huawei Nova 3i में 3,340 एमएएच की बैटरी है।
 

Vivo V9

भारतीय बाजार में वीवो वी9 को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। Vivo V9 (रिव्यू) की अहम खासियत की बात करें तो हैंडसेट में आईफोन X जैसा 'नॉच' मिलेगा और इसी नॉच में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौज़ूद है। यह हैंडसेट ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बेचा जाता है।

Vivo V9 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

अब बात Vivo V9 के कैमरे की। फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। फ्रंट कैमरा एआर स्टीकर्स, फेस अनलॉक और फेस ब्यूटी मोड जैसे फीचर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इन फीचर से बेहतर आउटपुट पाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस्तेमाल में लाया जाता है। वहीं, पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। रियर कैमरे का भी अपर्चर एफ/2.0 ही है। इसमें कोई दोमत नहीं कि यूज़र रियर कैमरे से बोकेह इफेक्ट हासिल कर पाएंगे। बैटरी 3260 एमएएच की है। वीवो वी9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।
 

Samsung Galaxy A6+

सैमसंग ने पिछले साल मई में गैलेक्सी ए6+ को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। Galaxy A6+ को 25,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी यह हैंडसेट Flipkart पर 18,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस दाम में आपको 4 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।

अब बात Samsung Galaxy A6+ के स्पेसिफिकेशन की। फोन में 6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। गैलेक्सी ए6+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 16+5 मेगापिक्सल वाला है। हैंडसेट में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। रियर और फ्रंट सेटअप में एलईडी फ्लैश का सपोर्ट है। साथ ही नया कैमरा ऐप बोकेह और बैकग्राउंड ब्लर फीचर लेकर आया है। हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, हेडफोन जैक का सपोर्ट है। फोन में रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर है और पावर देती है 3500 एमएएच की बैटरी।  
 

Vivo Z10

वीवो ब्रांड का यह हैंडसेट पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया है। यह फोन फुलव्यू डिस्प्ले और मूनलाइट सेल्फी कैमरे के साथ आता है। Vivo Z10 की अहम खासियत फोन में मौजूद 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह हैंडसेट ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 15,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

अब बात वीवो जे़ड10 के स्पेसिफिकेशन की। स्मार्टफोन में 6 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले पैनल है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.4 प्रतिशत है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ से लैस है। हैंडसेट में पोर्ट्रेट मोड भी है जो बैकग्राउंड को ब्लर करता है और सॉफ्टवेयर फीचर के दम पर तस्वीरों में बोकेह इफेक्ट हासिल करता है।

Vivo Z10 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 हेडफोन जैक कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। फोन में पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन में जान फूंकने का काम करती है 3,225 एमएएच बैटरी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Galaxy A6, Huawei P20 Lite, Vivo V9, Samsung, Huawei, Vivo
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X200s के स्पेसिफिकेशंस लीक, OLED डिस्प्ले, डाइमेंशिटी 9400+ चिप से होगा लैस
  2. 16.6 करोड़ साल पुराना डायनासोरों का 'हाइवे' मिला, गुजरती थी बड़ी टोली!
  3. UPI की बढ़ रही लोकप्रियता, दिसंबर में ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड
  4. Ather 4 जनवरी को भारत में लॉन्च कर रही है 2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगा खास?
  5. ISRO लॉन्च करेगा अमेरिकी सैटेलाइट, स्पेस से फोन कॉल बन सकती है हकीकत
  6. Moto G05 भारत में 5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 7 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  7. TCL ने लॉन्च किए 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले QD-MiniLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  8. Samsung की स्मार्टफोन्स के लिए 500 मेगापिक्सल का कैमरा लाने की तैयारी
  9. Redmi Note 14 4G MediaTek Helio G99 Ultra चिपसेट, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर
  10. Hyundai ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, 473 किलोमीटर तक की रेंज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »